Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से पहले नई Honda Amaze का पूरा खुलासा, नया डिजाइन और अपग्रेड किए गए फीचर से लैस

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 01:25 PM (IST)

    Honda Amaze Facelift Spied नई होंडा अमेज 4 दिसंबर 2024 को लॉन्च होने जा रही है। इसके लॉन्च से पहले ही इसके डीलर यार्ड से पहली स्पाई फोटो सामने आई है। जिसमें इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की डिटेल्स देखने के लिए मिल रही है। यह नए डिजाइन ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स और नए तकनीक के साथ लॉन्च होगी। यह अपने सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगी।

    Hero Image
    2025 Honda Amaze की डिटेल्स लॉन्च से पहले आई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। 4 दिसंबर 2024 को लॉन्च होने जा रही नई Honda Amaze डीलरशिप पर पहुंच गई है। इसकी डीलरशिप पर पहुंचने की स्पाई इमेज सामने आई है। जिसमें इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की डिटेल्स साफ देखने के लिए मिल रहे हैं। नई होंडा अमेज ADAS सहित कई एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च होगी। इतना ही नई इसका डिजाइन भी नया दिया गया है। आइए जानते हैं कि नई Honda Amaze किन फीचर्स के साथ लॉन्च होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Honda Amaze: कितना बदला डिजाइन

    New Honda Amaze

    • नई होंडा अमेज में होंडा सिटी और एलिवेट जैसा बोल्ड और समकालीन डिजाइन दिया गया है। इसके आगे की तरफ नीकॉम्ब पैटर्न के साथ बड़ी ग्रिल दी गई है, जिसके दोनों तरफ एकीकृत DRLs के साथ स्लीकर LED हेडलैम्प दिए गए हैं। इसके ग्रिल के ऊपर कनेक्टेड क्रोम स्ट्रिप और अपग्रेड क्लैमशेल बोनट प्रीमियम टच दिया गया है। वहीं, पीछे की तरफ एलईडी टेल लैंप और नया डिजाइन किया गया बंपर दिया गया है।
    • नई अमेज में शार्क फिन एंटीना, रिवर्स कैमरा और नए एलॉय व्हील भी देखने के लिए मिले हैं। नई अमेज का डिजाइन पुरानी से काफी अलग दिया गया है। लॉन्च से पहले स्पॉट हुई नई अमेज में डुअल टोन इंटीरियर के साथ नया नीला रंग देखने के लिए मिला है।

    New Honda Amaze: कैसा है इंटीरियर

    New Honda Amaze

    • नई होंडा अमेज में डैशबोर्ड लेआउट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ एक बड़ा 8-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके केबिन को डुअल-टोन कलर स्कीम और नई अपहोल्स्ट्री जैसे प्रीमियम टच दिया गया है।
    • इसमें ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, रियर एसी वेंट और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स देखने के लिए मिले हैं। इसके टॉप वेरिएंट में सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है। नए अमेज में ज्यादा आरामदायक और कनेक्टेड ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by CAR HOLIC 14 | Rishabh Anand (@rishabhanand0014)

    New Honda Amaze: सेफ्टी फीचर्स

    New Honda Amaze

    नई होंडा अमेज में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), लेन-कीपिंग असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें  EBD के साथ ABS, हिल-होल्ड असिस्ट और रिवर्स कैमरा के साथ पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

    New Honda Amaze: कैसा है इंजन

    New Honda Amaze

    नई होंडा अमेज में पुराना वाले 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा गया है। यह इंजन 90 hp और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या CVT से जोड़ा गया है। नई होंडा अमेज का CNG वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है।

    New Honda Amaze: कितनी होगी कीमत

    2025 होंडा अमेज की कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होने की उम्मीद है। मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 7.3 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच है। भारत में नई अमेज लॉन्च होने के बाद सीधे तौर पर मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से मुकाबला करेगी।

    यह भी पढ़ें- Honda Amaze 2024 के लॉन्‍च से पहले अनौपचारिक बुकिंग हुई शुरू, बेहतरीन फीचर्स के साथ 4 December को होगी लॉन्‍च