Honda की दो कारों को खरीदना हुआ सस्ता, Amaze और City के किन वेरिएंट्स की कीमतों में हुई कमी, पढ़ें खबर
Honda Price Reduction जापानी वाहन निर्माता होंडा मोटर इंडिया की ओर से सेडान से लेकर एसयूवी सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा की ओर से अपनी दो कारों की कीमत में कमी की गई है। किन कारों की कीमत में कितनी कमी की गई है। अब किस कीमत पर इनको खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में होंडा की ओर से सेडान और एसयूवी सेगमेंट में कारों को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से इनमें से दो कारों की कीमत में कमी की गई है। किन कारों की कीमत में कितनी कमी की गई है। अब इनको किस कीमत पर ऑफर (Honda car prices) किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Honda की कारों की कीमत में आई कमी
रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा कार इंडिया की ओर से अपनी दो कारों की कीमत को घटाया गया है। जानकारी के मुताबिक जिन कारों की कीमत में कमी की गई है वह दोनों ही सेडान सेगमेंट में ऑफर की जाती हैं।
किन कारों की कीमत कम हुई
जानकारी के मुताबिक होंडा की ओर से कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Honda Amaze की कीमत को कम किया गया है। इसके अलावा मिड साइज सेडान कार के तौर पर ऑफर की जाने वाली Honda City की हाइब्रिड की कीमत में कमी (Amaze City price drop) की गई है और एक वेरिएंट को बंद कर दिया गया है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली इकलौती मिड साइज एसयूवी Honda Elevate और Honda City की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
कितनी कम हुई कीमत
होंडा ने अमेज के सिर्फ एक ही वेरिएंट की कीमत कम की है। यह वेरिएंट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया जाता है। जिस वेरिएंट की कीमत कम की गई है वह VX है और इसकी कीमत में 0.09 फीसदी कीमत को कम किया गया है जो 900 रुपये है।
वहीं दूसरी ओर होंडा सिटी के हाइब्रिड का V वेरिएंट बंद कर दिया गया है और अब इसका सिर्फ एक ही वेरिएंट ZX उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस वेरिएंट की कीमत में भी 95 हजार रुपये तक कम किए गए हैं।
कितनी हुई कीमत
होंडा अमेज के जिस वेरिएंट की कीमत में कमी की गई है उसे अब 9.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है पहले इसकी कीमत 10 लाख रुपये थी। वहीं दूसरी ओर होंडा सिटी हाइब्रिड के इकलौते वेरिएंट की नई कीमत 19.90 लाख रुपये हो गई है जो पहले 20.85 लाख रुपये थी।
किनसे है मुकाबला
Honda की ओर से Amaze को कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला Maruti Suzuki Dzire, Hyundai Aura, Tata Tigor से होता है। वहीं मिड साइज सेडान कार सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Honda City को Hyundai Verna, Skoda Slavia, Volkswagen Virtus से चुनौती मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।