Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Activa से लेकर मोटरसाइकिल को खरीदना हुआ आसान, GST के कारण कीमत हो गई कम

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 12:05 PM (IST)

    Honda price drop दो पहिया वाहन निर्माता होंडा मोटरसाइकिल और स्‍कूर इंडिया की ओर से भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाले सभी सेगमेंट के वाहनों की कीमत को कम कर दिया गया है। होंडा की ओर से किस स्‍कूटर और मोटरसाइकिल की कीमत में कितनी कमी की गई है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    होंडा मोटरसाइकिल और स्‍कूटर की कीमत में कमी हुई। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में हर महीने लाखों की संख्‍या में दो पहिया वाहनों की बिक्री करने वाली प्रमुख निर्माता Honda Motorcycle की ओर से अपने वाहनों की कीमतों में कमी की गई है। निर्माता की ओर से किस सेगमेंट के किस वाहन की कीमत में कितनी कमी की है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda के वाहनों की कीमत हुई कम

    होंडा मोटरसाइकिल और स्‍कूटर इंडिया की ओर से वाहनों की कीमत में कमी कर दी गई है। निर्माता की ओर से होंडा एक्टिवा से लेकर सीबी 350 तक सभी वाहनों की कीमत कम की गई है।

    किस वाहन की कीमत में कितनी कमी

    होंडा की ओर से Activa 110 की कीमत में 7874 रुपये कम किए गए हैं। Dio 110 में सात हजार रुपये, Activa 125 में 8200 रुपये, Dio 125 मकें आठ हजार रुपये, Shine 100 में 5600 रुपये, Shine 100 DX में 6200 रुपये, Livo 110 में 7100 रुपये, Shine 125 में 7400 रुपये, SP125 में 8400 रुपये, CB125 Hornet में 9200 रुपये, Unicorn में 9900 रुपये, SP160 में 10600 रुपये, Hornet 2.0 में 13 हजार रुपये, NX200 में 14 हजार रुपये, CB350 H'ness में 18500 रुपये, CB350RS में 18500 रुपये, CB350 में 18800 रुपये के करीब कम किए गए हैं।

    कब से लागू होगी नई कीमत

    निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि जीएसटी के बाद नई कीमतों को 22 सितंबर को लागू किया जाएगा।

    अधिकारियों ने कही यह बात

    होंडा मोटरसाइकिल और स्‍कूटर इंडिया के सेल्‍स और मार्केटिंग के डायरेक्‍टर योगेश माथुर ने कहा कि हम भारत सरकार के हालिया जीएसटी सुधार का स्वागत करते हैं। यह रणनीतिक पहल न केवल व्यक्तिगत गतिशीलता में सुधार करेगी, बल्कि आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगी। दोपहिया वाहनों और स्पेयर पार्ट्स पर जीएसटी में कमी एक समयोचित और दूरदर्शी कदम है, जिससे वाहन अधिक किफायती बनेंगे और समग्र पारिस्थितिकी तंत्र मजबूत होगा।

    कई और निर्माता भी कम कर रहे कीमत

    Volkswagen के अलावा भी कई और निर्माता अपनी कारों की कीमतों में बदलाव कर चुके हैं। इनमें Mercedes Benz, Audi, Hyundai, Tata, Mahindra, Skoda, Toyota, Kia, Renault, Nissan, Land Rover, Jeep, Honda जैसे प्रमुख वाहन निर्माता शामिल हैं। वहीं दो पहिया वाहनों में Hero Motocorp, Suzuki, TVS, Bajaj जैसे निर्माता भी शामिल हैं।

    सरकार ने की थी घोषणा

    केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि वाहनों पर लगने वाली जीएसटी की स्‍लैब को बदला जाएगा। जिसके बाद अधिकतर वाहनों की कीमत में कमी की गई है।