Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Honda Activa 6G को कल मिल सकती है 'स्मार्ट' टेक्नोलॉजी, जानिए संभावित कीमत और अन्य फीचर्स

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 09:31 AM (IST)

    होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट की प्रमुख विशेषताओं में से एक एंटी-थेफ्ट सिस्टम है। वाहन कंपनी के अपने होंडा इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम (HISS) से लैस होगा। तकनीक वर्तमान में होंडा की प्रीमियम पेशकशों पर पेश की जाती है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Honda Activa 6G को कल मिल सकती है 'स्मार्ट' टेक्नोलॉजी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda कल अपनी पॉपुलर स्कूटर Activa 6G को अपडेट करने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपने ऑफिसियल अकाउंट से कल एक पोस्ट शेयर किया जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 23 जनवरी को होंडा अपनी नई टेक्नोलॉजी को एक्टिवा में पेश कर सकता है। कयास लगाया जा रहा है कि इस प्रोडक्ट का नाम Honda Activa H-Smart हो सकता है। इसके अलावा, इसमें एंटी थेफ्त सिस्टम दिया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्कूटर्स को देगी कड़ी टक्कर

    इस प्रोडक्ट को लॉन्च होने के बाद इसका सीधा और कड़ा मुकाबला टीवीएस ज्यूपिटर और हीरो मेस्ट्रो से हो सकता है। जैसा कि ऊपर बताया गया है, होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट की प्रमुख विशेषताओं में से एक एंटी-थेफ्ट सिस्टम है। वाहन कंपनी के अपने होंडा इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम (HISS) से लैस होगा। तकनीक वर्तमान में होंडा की प्रीमियम पेशकशों पर पेश की जाती है।

    आगामी होंडा टू-व्हीलर की अन्य विशेषताएं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट के उसी 109.51 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई इंजन द्वारा संचालित होने की संभावना है।

    संभावित कीमतें

    आपको जानकारी के लिए बता दें, Honda Activa 6G को 2020 में लॉन्च किया गया था। वर्तमान में इसकी कीमत 73,360 रुपये से 75,860 रुपये के बीच है। दूसरी ओर, स्कूटर के आगामी स्मार्ट मॉडल की कीमत 75,000 रुपये से 80,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

    पिछले साल कंपनी ने EICMA 2022 में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर - EM1 e को शोकेस किया था। यह यूरोपीय बाजार के लिए ऑटोमेकर की ओर से पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। कंपनी के मुताबिक स्कूटर को अगले साल गर्मियों में लॉन्च किया जाएगा। होंडा अगले दो वर्षों में वैश्विक स्तर पर अधिक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश करने की भी योजना बना रही है।

    यह भी पढ़ें

    स्पोर्टी लुक में आती हैं ये 125 सीसी वाली मोटरसाइकिलें, कीमत में भी किफायती

    2 लाख रुपये से कम की कीमत में घर ले जाएं ये टॉप स्पीड वाली दमदार बाइक्स, यहां देखें लिस्ट