Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्पोर्टी लुक में आती हैं ये 125 सीसी वाली मोटरसाइकिलें, कीमत में भी किफायती

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 21 Jan 2023 07:24 PM (IST)

    नई बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन की कीमत की बात करें तो इसके सिंगल सीट वर्जन को 89254 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि इसका स्प्लीट सीट वर्जन 91642 रुपये की कीमत पर लाया गया है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    125 सीसी सेगमेंट में आती हैं ये बेस्ट बाइक्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस समय इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन बाइक्स उपलब्ध हैं। वहीं अगर बात 125 सीसी की की जाए तो आपको यहां मात्र 1 लाख रुपये के अंदर मिल सकती है। इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं उन बाइक्स के बारे में जो 125 सीसी सेगमेंट में काफी स्पोर्टी लुक के साथ आती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Raider 125

    टीवीएस रेडर बेहतरीन माइलेज के साथ-साथ किफायती कीमत में आती है। इसके फ्रंट में क्रॉस-स्टाइल एलईडी डीआरएल के साथ एंगुलर ऑल-एलईडी हेडलैंप मिलता है। इसके साथ इसका फ्यूल टैंक दिखने मे मस्कुलर दिखाई देता है। अगर आप भी 125 सीसी की बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसे विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं। इसकी कीमत लगभग 90 हजार रुपये के आस पास है।

    Bajaj pulsar 125 Carbon Fiber Edition

    नई बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन की कीमत की बात करें तो इसके सिंगल सीट वर्जन को 89,254 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसका स्प्लीट सीट वर्जन 91,642 रुपये की कीमत पर लाया गया है। इस बाइक को ब्लू और रेड जैसे दो रंगों में चुना जा सकता है।

    Hero Glamour XTech

    Glamour Xtec में साइड-स्टैंड विज़ुअल इंडिकेशन और सेगमेंट में पहली बार 'साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ' फीचर दिया गया है। इतना ही नहीं मोटरसाइकि में एक बैंक-एंगल-सेंसर भी दिया गया है, जिससे अगर बाइक गिर जाती है तो उस दौरान इंजन बंद हो जएगा। इसकी कीमत लगभग 84 हजार रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली के आस पास है।

    यह भी पढ़ें

    Royal Enfield Sherpa 650 कितनी खास? कंपनी जल्द कर सकती है लॉन्च

    जल्द लॉन्च होने वाली है टाटा की ये सीएनजी कारें, जानें माइलेज से लेकर स्पेसिफिकेशंस तक की सारी डिटेल्स