Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smart Key के साथ लॉन्च हो सकता है Honda Activa 125, बिना चाबी होगा लॉक और अनलॉक

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 22 Mar 2023 09:14 PM (IST)

    Honda Activa 125 भी Smart Key टेक्नॉलॉजी के साथ पेश की जा सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसके लॉन्च की तैयारी कर रही है। क्या है ये Smart Key टेक्नॉलॉजी आइए जानते हैं। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    Honda Activa 125 can be launched with the smart key

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा आने वाले दिनों में अपनी Honda Activa 125 को Smart Key के साथ लॉन्च कर सकती है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने Smart Key टेक्नॉलॉजी को लॉन्च किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने Honda Activa 150 में इस फीचर को पेश भी कर दिया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसे 125 सीसी वैरिएंट में भी लेकर आएगी। हालांकि, कंपनी ने इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। क्या है पूरी खबर, आइए आपको बताते हैं।

    ये होंगे बदलाव

    अनुमान है कि कंपनी Honda Activa के 125 सीसी वेरियंट में भी Smart Key टेक्नॉलॉजी देगी। 2023 होंडा एक्टिवा 125 एच-स्मार्ट का डिज़ाइन समान ही रहेगा। साथ ही इसमें सिंगल-पीस सीट और ग्रैब हैंडल, फ्रंट एप्रन पर लगे टर्न इंडिकेटर्स के बीच क्रोम ट्रिम, शॉर्ट ब्लैक फ्लाईस्क्रीन, LED हेडलैंप, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन, अपराइट हैंडलबार, रीयल-टाइम माइलेज के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिग्नेचर साइड बॉडीवर्क, ब्लैक एलॉय व्हील और रियरव्यू मिरर आदि मिलेंगे।

    क्या है Smart Key

    ये एक रिमोट-की है, जिसे कंपनी ने विशेष रूप से Honda Activa के लिए डिजाइन किया है। इसकी मदद से आप चाबी को स्कूटर में लगाए बिना ही लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। साथ ही इसमें स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट सेफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    इस स्मार्ट चाबी में आंसर बैक सिस्टम भी दिया गया है, जो आसानी से स्कूटर का पता लगाने में सहायता करता है। आप इसके आंसर बैक बटन को दबाएंगे तो स्कूटर के चारों टर्न सिग्नल ब्लिंक करने लगेंगे।

    स्मार्ट चाबी का उपयोग किए बिना वाहन को लॉक और अनलॉक भी किया जा सकता है। यदि सिस्टम सक्रिय होने के बाद 20 सेकंड के लिए कोई गतिविधि नहीं पाता है तो स्कूटर अपने आप ही बंद हो जाएगा।

    यदि स्मार्ट चाबी स्कूटर के 2 मीटर की सीमा के भीतर है, तो राइडर लॉक मोड पर नॉब को इग्निशन स्थिति में घुमाकर और चाबी को बाहर निकाले बिना स्टार्ट बटन को दबाकर आसानी से शुरू कर सकता है। साथ ही इसमें इम्मोबिलाइजर सिस्टम भी होता है, जो अन्य चाबी को इंजन शुरू करने से रोकता है।