Move to Jagran APP

Hero Xtreme 160R से लेकर RE Meteor 350 तक, ये हैं जुलाई महीने में लॉन्च होने वाली 5 बाइक्स

Hero Xtreme 160R Royal Enfield 350 Honda Livo 110 BS6 BS6 TVS Scooty Zest 110 BS6 TVS Victor 110 Hero XPuse 200 BS6 जुलाई महीने में लॉन्च होने वाले टॉप टू-व्हीलर्स हैं।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Sat, 27 Jun 2020 12:57 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jun 2020 12:57 PM (IST)
Hero Xtreme 160R से लेकर RE Meteor 350 तक, ये हैं जुलाई महीने में लॉन्च होने वाली 5 बाइक्स
Hero Xtreme 160R से लेकर RE Meteor 350 तक, ये हैं जुलाई महीने में लॉन्च होने वाली 5 बाइक्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में अब धीरे धीरे ऑटो इंडस्ट्री अपने बिजनेस का विस्तार कर रही है। हालांकि, ऑटो कंपनियों की बिक्री उस हिसाब से नहीं हो रही है जैसे कोविड-19 से पहले हुआ करती थी। इसके बावजूद भी कंपनियां अपने नए-नए मॉडल्स को लॉन्च कर रही हैं। जुलाई 2020 में कुछ टू-व्हीलर कंपनियां हैं जो अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर्स को लॉन्च करने जा रही हैं। इनमें से कई मॉडल्स ऐसे थे जिन्हें पहले लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते इनके लॉन्च में देरी हो गई है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में उन्हीं 5 टू-व्हीलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगले महीने लॉन्च होने जा रहे हैं।

loksabha election banner

Hero Xtreme 160R

Hero Xtreme 160R उन मॉडलों में से एक है, जिनकी लॉन्चिंग कोविड-19 महामारी द्वारा विलंबित हुई है। लगभग तीन महीने की देरी के बाद हीरो मोटोकॉर्प आखिरकार अपनी 160 cc मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने पहले ही अपनी वेबसाइट के जरिए इस मोटरसाइकिल के टेस्ट राइड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है। Hero Xtreme 160R एक स्पोर्टी स्टांस के साथ आती है और इसमें शार्प डिजाइन दिया गया है। कंपनी इसमें 160 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन देगी जो फ्यूल इंजेक्टेड होगा।

यह इंजन 8,500 rpm पर 15 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 14 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। हीरो का कहना है कि उसकी Xtreme 160 R को 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ने में 4.7 सेकंड का वक्त लगता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबल TVS Apache RTR 160 4V और Suzuki Gixxer 155 से होगा।

Honda Livo 110 BS6

Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) अपनी Livo 110 को जुलाई 2020 में BS6 वर्जन के साथ लॉन्च करने जा रही है। यह Honda की दूसरी BS6 110 cc मोटरसाइकिल होगी जो BS6 CD Dream 110 के बाद लॉन्च की जाएगी। BS6 Livo में समान इंजन दिाय जा सकता है जो CD 110 Dream में दिया गया है और यह इंजन 7,500 rpm पर 8.67 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 9.30 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। कुछ कॉस्मैटिक और फीचर्स अपडेट्स के साथ कंपनी ने इसका टीजर वीडियो जारी किया है। BS6 Livo को CD 110 Dream के ऊपर पॉजिशन किया जाएगा। BS6 Honda Livo 110 का भारतीय बाजार में मुकाबला Hero Splendor iSmart, TVS Victor और Bajaj Platina 110 H Gear से होगा।

BS6 TVS Scooty Zest 110/ BS6 TVS Victor 110

TVS मोटर कंपनी ने अपनी BS6 Scooty Zest 110 और Victor 110 को करीब एक महीने पहले ही टीज किया है, लेकिन इन दोनों मॉडल्स को लॉन्च करना अभी बाकी है। दोनों ही मॉडल्स में कंपनी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देगी। TVS ने पहले ही BS6 मानकों से लैस 110 cc इंजन वाली Scooty Pep Plus और Star City को लॉन्च कर दिया है। हमें उम्मीद है कि ये इंजन BS6 Scooty Zest और Victor में भी दिए जा सकते हैं। दोनों ही मॉडल्स में डिजाइन और फीचर अपडेट्स दिए जा सकते हैं। लॉन्च होने के बाद इनकी कीमतों में BS4 मॉडल के मुकाबले 5,000 से 7,000 रुपये की बढ़ोतरी होगी।

Royal Enfield Meteor 350

Royal Enfield भारतीय बाजार में अपनी Meteor 350 को लॉन्च करने के लिए तैयार हो रही है। Meteor 350 एक नए प्रोडक्ट लाइनअप की मोटरसाइकिल होगी, जो पूरी तरह नई होगी। यह मोटरसाइकिल Thunderbird 350 को रिप्लेस करेगी। इसमें कंपनी नया BS6 मानकों वाला 350 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन देगी जो कि कई अपडेट्स के साथ आएगा। इसके साथ ही कंपनी Meteor 350 में कई एक्सेसरीज भी देगी। हमें उम्मीद है कि मोटरसाइकिल की कीमत 1.7 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो सकती है।

BS6 Hero XPulse 200

Hero XPulse 200 के BS6 मॉडल में अगर हमें कुछ नहीं पता है तो वह इसकी कीमत है। पिछले महीने ही कंपनी ने इसे वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया था। हमें उम्मीद है कि Hero भारतीय बाजार में अपनी BS6 XPluse को अगले महीने लॉन्च करेगी। इसके साथ ही कंपनी XPulse 200T और BS6 XPulse 200S को भी जुलाई 2020 में लॉन्च करेगी। BS6 Hero XPulse 200 में मिलने वाला इंजन 8,500 rpm पर 17.8 bhp की पावर और 4,500 rpm पर 16.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। BS6 XPulse का वजन 157 kg है, जो BS4 मॉडल से 3 किलोग्राम भारी है। BS6 Hero XPulse 200 में नया ऑयल-कूलर के साथ एक रिरूटेड एग्जॉस्ट सिस्टम दिया जाएगा। इंजन और एग्जॉस्ट के अलावा बाइक पूरी तरह समान होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.