Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज लॉन्‍च होगा Hero Motocorp के Electric Scooter ब्रॉन्‍ड Vida का VX2, बेहतरीन फीचर्स के साथ कितनी होगी कीमत

    हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक ब्रॉन्‍ड Vida की ओर से कुछ देर में नए Electric Scooter VX 2 को लॉन्‍च किया जाएगा। लॉन्‍च से पहले निर्माता की ओर से सोशल मीडिया पर कई टीजर जारी किए गए हैं। इन टीजर्स के जरिए नए स्‍कूटर की क्‍या जानकारी मिल रही है। स्‍कूटर को किस कीमत पर लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 01 Jul 2025 12:28 PM (IST)
    Hero Image
    Hero Vida VX2 स्‍कूटर आज होगा लॉन्‍च। पढ़ें खबर।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में Electric Scooter की मांग लगातार बढ़ रही है। जिसे देखते हुए कई निर्माता नए उत्‍पादों को पेश और लॉन्‍च कर रहे हैं। प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माताओं में शामिल Hero Motorcorp के इलेक्ट्रिक स्‍कूटर ब्रॉन्‍ड Vida के तहत भी स्‍कूटर ऑफर किए जाते हैं। Hero Vida के नए इलेक्ट्रिक स्‍कूटर VX2 को आज औपचारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया जाएगा। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। कितनी रेंज के साथ इसे ऑफर किया जा सकता है। किस कीमत पर इसे लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज लॉन्‍च होगा Hero Vida VX2

    हीरो मोटोकॉर्प का इलेक्ट्रिक स्‍कूटर ब्रॉन्‍ड Vida की ओर से आज नए स्‍कूटर Hero Vida VX2 को लॉन्‍च कर दिया जाएगा। निर्माता की ओर से इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है। खास बात यह है कि इसे विदा के सबसे सस्‍ते स्‍कूटर के तौर पर लॉन्‍च किया जा सकता है, जिससे यह ज्‍यादा लोगों तक पहुंच बना पाएगा। 

    लॉन्‍च से पहले जारी हुए सोशल मीडिया पर टीजर

    लॉन्‍च से पहले विदा के नए इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के कई टीजर सोशल मीडिया पर जारी हुए हैं। जिसमें स्‍कूटर के डिजाइन और फीचर्स की जानकारी मिल रही है।

    कितने रंगों के मिलेंगे विकल्‍प

    अब तक जारी हुए टीजर में स्‍कूटर के कुछ फीचर्स और डिजाइन की जानकारी को दिया गया है। इसका डिजाइन मौजूदा स्‍कूटर्स की तरह ही दिया गया है। इसके अलावा इसके रंगों की जानकारी भी जारी हुए टीजर में मिल रही है। जानकारी के मुताबिक Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर कम से कम तीन रंगों के विकल्‍प में लॉन्च किया जा सकता है। जिनमें सिंगल टोन ब्लैक, व्हॉइट और रेड रंग शामिल हैं। इसके अलावा इसमें ड्रम और डिस्‍क ब्रेक, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल जैसे कुछ फीचर्स को दिया जा सकता है।

    कितनी हो सकती है कीमत

    मौजूदा Vida स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 74,000 रुपये से लेकर 1.15 लाख रुपये है। हीरो के आने वाले नए स्कूटर इससे भी सस्ते हो सकते हैं, जिनकी मदद से कंपनी ज्यादा लोगों तक पहुंच बना सकती है।

    किनसे होगा मुकाबला

    हीरो मोटोकॉर्प के विदा ब्रॉन्‍ड के नए स्‍कूटर्स को बजट इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ऑफर किया जाएगा। ऐसे में इनका सीधा मुकाबला Ather Rizta, Bajaj Chetak 3001, TVS iQube, Ola S1X और Honda QC1 जैसे बजट इलेक्ट्रिक स्‍कूटर से होगा।