Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero ने अपने Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को किया रीलॉन्च, V1 Pro से है 30 हजार रुपये सस्ता

    Updated: Fri, 01 Mar 2024 12:27 PM (IST)

    सब्सिडी के बाद Vida V1 Plus की कीमत ₹97800 एक्स-शोरूम हो जाएगी। Vida V1 Plus दो 1.72 kWh बैटरी पैक के साथ आता हैजिन्हे रिमूव भी किया जा सकता है। इसकी रियल वर्ल्ड रेंज 100 किमी है और ये 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर भाग सकता है। पोर्टेबल चार्जर को बैटरी पैक को पूरी तरह चार्ज करने में 5 घंटे 15 मिनट का समय लगता है।

    Hero Image
    Hero ने अपने Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को रिलॉन्च किया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Vida Electric ने भारतीय बाजार में V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को फिर से पेश करने का फैसला किया है। Vida V1 Plus लोअर-स्पेक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जबकि टॉप-स्पेक मॉडल V1 Pro है। आपको बता दें कि सब्सिडी के बाद Vida V1 Plus की कीमत ₹97,800 एक्स-शोरूम हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vida V1 Plus की बैटरी, मोटर और रेंज 

    Vida V1 Plus दो 1.72 kWh बैटरी पैक के साथ आता है,जिन्हे रिमूव भी किया जा सकता है। इसकी रियल वर्ल्ड रेंज 100 किमी है और ये 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर भाग सकता है। मोटर से अधिकतम आउटपुट 6 किलोवाट है और टॉर्क आउटपुट 25 एनएम है। पोर्टेबल चार्जर को बैटरी पैक को पूरी तरह चार्ज करने में 5 घंटे 15 मिनट का समय लगता है।

    यह भी पढ़ें- Royal Enfield Hunter 450 और Scram 650 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए कब तक होंगी लॉन्च

    Vida V1 Plus की वारंटी 

    विडा इलेक्ट्रिक अपने इस ई-स्कूटर पर 5 साल या 50,000 किमी की वारंटी देता है, जबकि बैटरी पर 3 साल और 30,000 किमी की वारंटी मिलती है। Vida का दावा है कि V1 Plus 3.4 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। ऑफर पर तीन राइडिंग मोड- इको, राइड और स्पोर्ट दिए गए हैं।

    Vida V1 Plus के फीचर्स 

    फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन है, जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में काम करती है और एक टचस्क्रीन है। इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, जियोफेंस, ट्रैक माई बाइक, रिमोट इमोबिलाइजेशन, वाहन डायग्नोस्टिक्स जैसी सुविधाओं को सक्षम करती है और एक एसओएस अलर्ट भी है

    इसके अलावा ये स्कूटर एंटी-थेफ्ट अलार्म, फॉलो-मी होम हेडलैंप, कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रॉनिक सीट और हैंडल लॉक, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स और रीजेन असिस्ट के लिए टू-वे थ्रॉटल और ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ इनकमिंग कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है।

    यह भी पढ़ें- Maruti नहीं इस कार कंपनी ने भारत में बनाया नया रिकॉर्ड, फरवरी में हुई ताबड़तोड़ सेल