Hero Splendor iSmart हुई महंगी, जानें कितने बढ़े दाम
Hero Motocorp ने Hero Splendor iSmart की कीमत में इजाफा किया है जानिए दाम कितने बढ़ गए हैं। (फोटो साभार Hero Motocorp)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Hero Motocorp ने भारतीय बाजार में Hero Splendor iSmart BS6 की कीमत में इजाफा कर दिया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि Hero Motocorp की इस किफायती बाइक की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है और इस बाइक के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कैसे हैं।
पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Hero Splendor iSmart में 113.2cc का सिंगल सिलेंडर BS6 इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 9hp की पावर और 5500 Rpm पर 9.89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इस बाइक का इंजन कंस्टेंट मैश ट्रांसमिशन से लैस है। बैटरी की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में 3Ah (MF बैटरी) दी गई है और सेल्फ के साथ i3s और किक स्टार्ट सिस्टम दिया गया है।
डाइमेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन: डाइमेंशन की बात की जाए तो Hero Splendor iSmart BS6 की लंबाई 2048 mm, चौड़ाई 726 mm, ऊंचाई 1110 mm, व्हीलबेस 1270 mm, सीट की ऊंचाई 799 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm, वजन 116 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.5 लीटर है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Hero Splendor iSmart BS6 के फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं सस्पेंशन की बात की जाए तो स्प्लेंडर आईस्मार्ट बीएस6 के फ्रंट में कंवेंशनल फॉर्क के साथ dia.30 सस्पेंशन दिया गया है और रियर में ट्विन शॉक्स सस्पेंशन दिया गया है।
कीमत: कीमत की बात की जाए तो Hero Splendor iSmart BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 64,900 रुपये थी, लेकिन अब इसकी कीमत में करीब 2,200 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। अब हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट की नई कीमत 67,100 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो हीरो की यह किफायती बाइक रेड, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।