Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेस्टिव सीजन में नहीं मिलेगा बाइक पर डिस्काउंट, उल्टा चुकानी पड़ेगी पहले से ज्यादा कीमत!

    By Vineet SinghEdited By:
    Updated: Fri, 17 Sep 2021 12:24 PM (IST)

    इस साल वाहनों पर डिस्काउंट मिलने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं क्योंकि पिछले दो महीनों में कई कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमत में इजाफा किया है और अब इन कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प का नाम भी जुड़ गया है।

    Hero Image
    Hero MotoCorp To Hike Scooter and Motorcycle Price

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में फेस्टिव सीजन की शुरूआत होने जा रही है जिसमें वाहन खरीदारों की चांदी हो जाती है क्योंकि इस दौरान ऑटोमेकर्स अपने वाहनों की खरीद पर अच्छा खासा डिस्काउंट देते हैं। हालांकि इस साल वाहनों पर डिस्काउंट मिलने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं क्योंकि पिछले दो महीनों में कई कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमत में इजाफा किया है, इनमें टॉप लीडिंग ब्रांड्स भी शामिल हैं, और अब इन कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प का नाम भी जुड़ गया है जिसने गुरुवार को अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख़ास बात तो ये है कि कंपनी अपनी बाइक्स की कीमत 20 सितंबर से लागू कर देगी और ग्राहकों को नई बाइक खरीदने के लिए पहले से ज्यादा रकम अदा करनी पड़ेगी। हालांकि कीमतों में हुई ये वृद्धि मामूली है फिर भी ग्राहकों को अब बाइक खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। कंपनी के इस फैसले से बाइक खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को निराशा होगी क्योंकि एक तरफ जहां लोग कीमत में डिस्काउंट की उम्मीद लेकर बैठे थे वहीं उन्हें पहले से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।

    आपको बता दें कि हीरो की मोटरसाइकिल और स्कूटर की रेंज में 3,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की जाएगी। ये बढ़ोत्तरी एक्स-शोरूम कीमत में की जाएगी जिसमें सिर्फ वाहन की लागत शामिल होती है। इसमें क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ), सड़क कर और बीमा में भुगतान किया गया पंजीकरण शुल्क शामिल नहीं होता है।

    भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सितंबर में अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि की। टाटा मोटर्स, होंडा कार्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रेनो और टोयोटा ने भी जुलाई-अगस्त की अवधि के दौरान अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाई थीं।