Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero MotoCorp ने सितंबर में बेचीं 5.35 लाख टू-व्हीलर्स, हमेशा की तरह Splendor ने मारी बाजी

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 10:54 AM (IST)

    Hero MotoCorp Sep Sales Report सालाना आधार पर ग्रोथ की बात करें तो सितंबर 2023 में हीरो मोटोकॉर्प मोटरसाइकिल की बिक्री सितंबर 2022 में बेची गई 480237 ...और पढ़ें

    Hero Image
    हीरो ने देखी महीने के आधार पर 3 फीसद की बढ़ोतरी

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर 2023 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। जहां कंपनी ने पिछले महीनों के मुकाबले बेहतरीन प्रदर्शन किये हैं। आइये जानते हैं हीरो की बाइक्स की पिछले महीने कैसी रही डिमांड?

    महीने के आधार पर 3 फीसद की बढ़ोतरी

    सितंबर 2023 में 519,980 इकाइयों की बिक्री की तुलना में कंपनी की कुल बिक्री (मोटरसाइकिल + स्कूटर) (घरेलू बिक्री + निर्यात) 3 प्रतिशत बढ़कर 5,36,499 इकाई हो गई, जबकि अगस्त में बेची गई 4,88,717 इकाइयों से यह एक MoM वृद्धि थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सालाना आधार पर वृद्धि

    सालाना आधार पर ग्रोथ की बात करें तो सितंबर 2023 में हीरो मोटोकॉर्प मोटरसाइकिल की बिक्री सितंबर 2022 में बेची गई 4,80,237 इकाइयों से बढ़कर 4,94,270 इकाई हो गई। यह 14,033 इकाइयों की मात्रा वृद्धि से संबंधित है। फाइनेंसियल 2024 की मोटरसाइकिल की बिक्री में 25,69,688 इकाइयां बनीं, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 26,38,618 इकाइयां बनी थीं।

    जुलाई सेल्स रिपोर्ट

    Hero MotoCorp ने जुलाई महीने में 3,91,310 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि एक साल पहले की अवधि में बेची गई 445,580 यूनिट की तुलना में 12 प्रतिशत कम है। कंपनी ने जुलाई में 360,592 यूनिट मोटरसाइकिलें बेची हैं, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 421,288 यूनिट्स बेची गई थीं।

    त्यौहारी सीजन में सेल बढ़ने की उम्मीद

    कंपनी को उम्मीद है कि आगामी त्योहारी सीजन में नए उत्पाद लॉन्च के साथ-साथ नवीन वित्त योजनाओं से बाजार की मांग में सुधार होने की उम्मीद है। जुलाई में हार्ले-डेविडसन के साथ कंपनी की पहली सह-विकसित मोटरसाइकिल - X440 भी लॉन्च की गई है। इस मोटरसाइकिल को जयपुर में कंपनी के अत्याधुनिक हीरो सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (सीआईटी) में लॉन्च किया गया है।