Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero MotoCorp ने जुलाई में बेचे 3.91 लाख से अधिक दोपहिया वाहन, सेल में आई 12 प्रतिशत की गिरावट

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 02 Aug 2023 07:22 PM (IST)

    Hero MotoCorp की घरेलू बिक्री 371204 यूनिट रही जबकि एक साल पहले इसी महीने में हीरो मोटोकॉर्प ने 430684 यूनिट बेची थी। हालांकि जुलाई 2022 में बेची गई 14896 यूनिट से निर्यात थोड़ा बढ़कर पिछले महीने बेची गई 20106 यूनिट पर पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर स्कूटरों की बिक्री 30718 यूनिट रही जबकि एक साल पहले की अवधि में ये संख्या 24292 यूनिट थी।

    Hero Image
    Hero MotoCorp Ltd Sells 391310 Units In July

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Hero MotoCorp ने पिछले महीने 3,91,310 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि एक साल पहले की अवधि में बेची गई 445,580 यूनिट की तुलना में 12 प्रतिशत कम है। कंपनी ने जुलाई में 360,592 यूनिट मोटरसाइकिलें बेची हैं, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 421,288 यूनिट्स बेची गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दूसरी ओर स्कूटरों की बिक्री 30,718 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले की अवधि में ये संख्या 24,292 यूनिट थी। आइए सेल के सभी रिकॉर्ड्स के बारे में जान लेते हैं।

    Hero MotoCorp की बिक्री में मामूली गिरावट

    कंपनी की घरेलू बिक्री 371,204 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में हीरो मोटोकॉर्प ने 430,684 यूनिट बेची थी। हालांकि, जुलाई 2022 में बेची गई 14,896 यूनिट से निर्यात थोड़ा बढ़कर पिछले महीने बेची गई 20,106 यूनिट पर पहुंच गया है।

    कंपनी का कहना है कि बिक्री के आंकड़ों में गिरावट जुलाई में खराब मौसम की स्थिति की वजह से आई है। देश के कुछ हिस्सों में अभूतपूर्व बारिश और बाढ़ आई थी और इससे कई राज्यों में फसलों को नुकसान हुआ और इसके परिणामस्वरूप बिक्री घट गई।

    त्यौहारी सीजन में सेल बढ़ने की उम्मीद

    कंपनी को उम्मीद है कि आगामी त्योहारी सीजन में नए उत्पाद लॉन्च के साथ-साथ नवीन वित्त योजनाओं से बाजार की मांग में सुधार होने की उम्मीद है। जुलाई में हार्ले-डेविडसन के साथ कंपनी की पहली सह-विकसित मोटरसाइकिल - X440 भी लॉन्च की गई है। इस मोटरसाइकिल को जयपुर में कंपनी के अत्याधुनिक हीरो सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (सीआईटी) में लॉन्च किया गया है।

    इस मोटरसाइकिल का उत्पादन सितंबर में राजस्थान के नीमराना में कंपनी की गार्डन फैक्ट्री में शुरू होगा, जबकि डिलीवरी अक्टूबर 2023 में शुरू होगी।

    इस मोटरसाइकिल को 3 अगस्त 2023 तक हार्ले-डेविडसन की आधिकारिक वेबसाइट पर 5000 रुपये की बुकिंग राशि के साथ ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। मोटरसाइकिल तीन वेरिएंट-डेनिम, विविड और एस में उपलब्ध है। कंपनी ने इसकी कीमत में 10500 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो 4 अगस्त से लागू होने वाली है।