Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero MotoCorp ने April 2024 में भी बरकरार रखी नंबर-1 की पोजीशन, Mavrick 440 और Xtreme 125R की दम पर और बढ़ेगी सेल

    Hero MotoCorp ने अप्रैल 2024 में 533585 से अधिक यूनिट सेल करने के साथ नए वित्तीय वर्ष की बेहतरीन शुरुआत की है। यह इसी महीने (अप्रैल 2023) की तुलना में 34.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है क्योंकि निर्माता ने उस समय 3.96 लाख यूनिट बेची थीं। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल Hero Mavrick 440 की कस्टमर डिलीवरी शुरू कर दी है।

    By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Fri, 03 May 2024 10:30 AM (IST)
    Hero Image
    Hero MotoCorp ने April 2024 में भी बरकरार रखी नंबर-1 की पोजीशन

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने बताया है कि उन्होंने अप्रैल 2024 में 5,33,585 से अधिक यूनिट सेल करने के साथ नए वित्तीय वर्ष की बेहतरीन शुरुआत की है। यह इसी महीने (अप्रैल 2023) की तुलना में 34.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है, क्योंकि निर्माता ने उस समय 3.96 लाख यूनिट बेची थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero MotoCorp की सेल्स रिपोर्ट 

    घरेलू दोपहिया वाहन निर्माता की मोटरसाइकिल बिक्री अप्रैल'24 में 4,96,542 यूनिट और अप्रैल'23 में 3,68,830 यूनिट रही। अप्रैल'24 में स्कूटरों की बिक्री 37,043 यूनिट और अप्रैल'23 में 27,277 यूनिट रही। अप्रैल'24 और अप्रैल'23 के लिए कुल घरेलू बिक्री 5,13,296 यूनिट और 3,86,184 यूनिट थी। फिर निर्यात में अप्रैल'23 में 9,923 यूनिट से अप्रैल'24 में 20,289 यूनिट की भारी बढ़ोतरी देखी गई।

    यह भी पढ़ें- Royal Enfield, Hero, Suzuki और TVS ने April 2024 में कैसा किया प्रदर्शन, जानें डिटेल

    Mavrick 440 की दम पर बढ़ेगी सेल 

    हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल Hero Mavrick 440 की कस्टमर डिलीवरी शुरू कर दी है। हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. पवन मुंजाल ने हीरो प्रीमिया आउटलेट और गुरुग्राम में एक विशेष रूप से आयोजित कार्यक्रम में चुनिंदा ग्राहकों को बाइक सौंपी थी। मावरिक 440 केवल हीरो मोटोकॉर्प की प्रेमिया डीलरशिप के माध्यम से बेची जा रही है।

    हीरो मैवरिक 440 को तीन वेरिएंट्स - बेस, मिड और टॉप में पेश किया गया है। इसकी कीमत 1.99 लाख रुपये, 2.14 लाख रुपये और 2.24 लाख रुपये है। आपको बता दें कि ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

    यह भी पढ़ें- 2024 Force Gurkha 3-door और 5-door भारतीय बाजार में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन