Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hero MotoCorp ने ONDC से मिलाया हाथ, अब PayTM और MyStore से हीरो के Genuine Parts खरीद सकेंगे ग्राहक

    Updated: Tue, 14 May 2024 04:30 PM (IST)

    Hero MotoCorp ने घोषणा की है कि वह ONDC Network पर अपने चुनिंदा प्रोडक्ट्स की रिटेल सेल करेगी। ONDC पर PayTM और MyStore जैसे किसी भी खरीदार ऐप का उपयोग करके Hero के Genuine Parts खरीद सकते हैं। हीरो का कहना है कि देश भर में उसके 115 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं जिन्हें ओएनडीसी नेटवर्क पर उसकी मौजूदगी से फायदा होगा।

    Hero Image
    Hero MotoCorp ने ONDC से मिलाया हाथ।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने घोषणा की है कि वह ONDC Network पर अपने चुनिंदा प्रोडक्ट्स की रिटेल सेल करेगी। हीरो ऐसा करने वाली भारत की पहली दोपहिया निर्माता बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero MotoCorp ने ONDC से मिलाया हाथ

    हीरो शुरुआत में ओपन नेटवर्क पर दोपहिया वाहनों के पार्ट्स, एक्सेसरीज और मर्चेंडाइज की पेशकश करेगा। यह स्पष्ट नहीं है कि दोपहिया वाहन की दिग्गज कंपनी भविष्य में इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर रेंज बेचने की योजना बना रही है या नहीं।

    फिलहाल ग्राहक ONDC पर PayTM और MyStore जैसे किसी भी खरीदार ऐप का उपयोग करके Hero के Genuine Parts खरीद सकते हैं। हीरो का कहना है कि देश भर में उसके 115 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं, जिन्हें ओएनडीसी नेटवर्क पर उसकी मौजूदगी से फायदा होगा।

    यह भी पढ़े- Honda ने इंडिया में पेंटेट कराया CB1000 Hornet का डिजाइन, इन बदलावों के साथ हो सकती है लॉन्च

    कैसे काम करता है ONDC?

    ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) नेटवर्क एक सरकार के नेतृत्व वाला ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जो कई उपयोगकर्ता सुविधा मुद्दों को संबोधित करते हुए दुकानदारों और खुदरा विक्रेताओं को जोड़ता है।

    कंपनी ने क्या कहा? 

    ओएनडीसी नेटवर्क में शामिल होने के बारे में बोलते हुए कंपनी के सीईओ निरंजन गुप्ता ने कहा है कि हीरो मोटोकॉर्प में हम यूजर-सेंट्रिसिटी और डिजिटल इनोवेशन पर विशेष ध्यान देते हैं। इस पहल के साथ हीरो मोटोकॉर्प सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ा रहा है और हम इस क्षेत्र में और अधिक नवाचार लाना जारी रखेंगे।

    यह भी पढ़ें- Kia EV6 facelift से उठा पर्दा, नए बैटरी के साथ डिजाइन और फीचर्स में भी हुए हैं ये बदलाव