Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero MotoCorp ने Mavrick को किया पेश, जानिए कितनी खास है कंपनी की ये फ्लैगशिप बाइक

    Hero ने Mavrick के स्केच को ऑफिशियली रिवील किया है। इसमें एक चौड़ी वन-पीस सीट का पता चलता है जो बाइक के सामने की ओर पतली होती है और थोड़ी अतिरिक्त कुशनिंग की कीमत पर बाइक को छोटे पैरों वाले राइडर्स के लिए अधिक सुलभ बना सकती है। मावरिक 440 को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है।

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 12 Jan 2024 12:30 PM (IST)
    Hero Image
    Hero Mavrick के ऑफिशियल स्केच जारी किए गए हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Hero MotoCorp और Harley-Davidson की साझेदारी से बनाई गई x440 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। इसी बाइक का देसी संस्करण हीरो की ओर से 23 जनवरी को पेश किया जाएगा।

    कंपनी इसे Hero Mavrick के नाम से पेश करेगी। आइए, ब्रांड की इस फ्लैगशिप मोटरसाइकिल के बारे में जान लेते हैं।

    यह भी पढ़ें- Raptee Energy ने पेश की दुनिया की पहली High Voltage E-Motorcycle, जानिए खासियत

    Hero Mavrick के स्केच में क्या दिखा?

    Hero ने Mavrick के स्केच को ऑफिशियली रिवील किया है। इसमें एक चौड़ी वन-पीस सीट का पता चलता है, जो बाइक के सामने की ओर पतली होती है और थोड़ी अतिरिक्त कुशनिंग की कीमत पर बाइक को छोटे पैरों वाले राइडर्स के लिए अधिक सुलभ बना सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन

    मावरिक 440 को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। इन बाइक्स ने सिंगल-सिलेंडर इंजन से आने वाले सिंगल एग्जॉस्ट को स्पोर्ट किया है।

    इनमें आगे और पीछे डिस्क ब्रेक और ट्विन शॉक रियर सस्पेंशन और एक ट्रेलिस फ्रेम के साथ अलॉय के रिम दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Toll Plaza पर बिना पैसे दिए निकल सकती हैं ये गाड़ियां, कहीं आप भी तो नहीं लिस्ट में शामिल

    इंजन

    23 जनवरी को भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली Hero की ये फ्लैगशिप बाइक Harley-Davidson X440 के साथ अपनी अंडरपिनिंग साझा करेगा।

    हीरो मैवरिक में 440 सीसी का ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 27 bhp की अधिकतम पावर और 38 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।

    इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। हालांकि, मैवरिक की स्पेसिफिकेशन के हिसाब से इसे रिट्यून किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- 2024 Kia Sonet Facelift भारतीय बाजार में लॉन्च, 7.99 लाख रुपये है शुरुआती कीमत; देखिए पहले से कितनी बदली