Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में बंद हो गई Hero Mavrick 440 बाइक, अब कभी नहीं मिलेगी, जानें क्‍या थी खासियत

    Hero Mavrick देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Hero Motocorp की ओर से कई सेगमेंट में दो पहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से एंट्री लेवल सेगमेंट के साथ ही प्रीमियम सेगमेंट बाइक्‍स को भी ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Hero Mavrick 440 को बंद कर दिया गया है। लेकिन निर्माता ने इसकी अभी पुष्टि नहीं की है।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 04 Aug 2025 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    Hero Mavrick 440 बाइक को भारत में बंद किया गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई प्रीमियम बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। कई निर्माता 400 सेगमेंट में बेहतरीन फीचर्स के साथ बाइक्‍स को ऑफर करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Hero Motocorp की ओर से ऑफर की जाने वाली Hero Macrick 440 बाइक को बंद कर दिया गया है। किन कारणों से बाइक को बंद किया गया है। किस कीमत पर बाइक को ऑफर किया जाता था। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद हुई Hero Mavrick 440

    हीरो मोटोकॉर्प की ओर से भारत में Hero Mavrick 440 बाइक को ऑफर किया जाता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक को बंद कर दिया गया है। हालांकि निर्माता की ओर से अभी इस बारे में औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। खबर लिखे जाने तक भी यह बाइक निर्माता की वेबसाइट पर सूचीबद्ध है।

    क्‍या है कारण

    रिपोर्ट्स के मुताबिक Hero Mavrick 440 की बिक्री में लगातार कमी दर्ज की जा रही थी। जिसके कारण इसकी बिक्री को बंद कर दिया गया है।

    कैसे थे फीचर्स

    Hero Mavrick 440 बाइक में निर्माता की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता था। इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट्स, एलईडी टर्न इंडीकेटर, दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, 175 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, डिजिटल स्‍पीडोमीटर के साथ ही 35 से ज्‍यादा कनेक्‍टिड फीचर्स दिए जाते थे।

    कितना दमदार इंजन

    निर्माता की ओर से इसमें 440 सीसी की क्षमता का एयर कूल्‍ड ऑयल कूलर इंजन दिया जाता था। जिससे इसे 20.13 किलोवाट की पावर और 36 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता था। इसके साथ ही इसमें छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स मिलता था।

    कितनी थी कीमत

    हीरो मोटोकॉर्प की ओर से मेवरिक 440 बाइक को तीन वेरिएंट में ऑफर किया जा रहा था। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत दो लाख रुपये से 2.25 लाख रुपये के बीच थी।

    किनसे था मुकाबला

    हीरो मोटोकॉर्प की मेवरिक 440 को 440 सीसी की क्षमता वाले सेगमेंट में ऑफर किया जा रहा था। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Harley Davidson 440X, Triumph Speed 400, Triumph Scambler 400, Bajaj Dominar 400 जैसी बाइक्‍स के साथ होता था।