Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Karizma XMR बाइक के एक वेरिएंट को किया गया बंद, अब सिर्फ Combat और Top के विकल्‍प में होगी उपलब्‍ध

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 02:00 PM (IST)

    Karizma XMR Update देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Hero Motorcorp की ओर से कई सेगमेंट में दो पहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से Hero Karizma XMR बाइक के एक वेरिएंट को बंद कर दिया है। इसके किस वेरिएंट को बंद किया गया है। अब किन विकल्‍पों के साथ बाइक को ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Hero Karizma XMR के एक वेरिएंट को बंद किया गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में हर महीने लाखों की संख्‍या में दो पहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। कई प्रमुख वाहन निर्माताओं की ओर से इस सेगमेंट में कई विकल्‍प उपलब्‍ध करवाए जाते हैं। Hero Motocorp की ओर से भी प्रीमियम बाइक के तौर पर Hero Karizma XMR को ऑफर किया जाता है। इस बाइक के एक वेरिएंट को अब बंद कर दिया गया है। बाइक के किस वेरिएंट को बंद किया गया है। अब कितने विकल्‍प के साथ बाइक को उपलब्‍ध करवाया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक वेरिएंट बंद हुआ

    हीरो मोटोकॉर्प की ओर से प्रीमियम बाइक सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Hero Karizma XMR के एक वेरिएंट को बंद (Hero Karizma XMR Variant discontinued) कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बाइक के बेस वेरिएंट को बंद कर दिया गया है।

    कैसे थे फीचर्स

    Hero Karizma XMR बाइक के बंद किए गए वेरिएंट टेलीस्‍कोपिक फोर्क और एलसीडी स्‍मार्टफोन कंसोल को दिया जा रहा था। इस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 1.73 लाख रुपये थी।

    कितने वेरिएंट में होगी उपलब्‍ध

    बेस वेरिएंट को बंद करने के बाद अब इस बाइक को दो वेरिएंट में ही उपलब्‍ध करवाया जा रहा है। जिसमें टॉप और कॉम्‍बैट शामिल हैं।

    मौजूदा वेरिएंट्स में क्‍या है खासियत

    बेस वेरिएंट को बंद करने के बाद अब इस बाइक के दोनों वेरिएंट्स में टीएफटी क्‍लस्‍टर, ड्यूल चैनल एबीएस, हैजार्ड लाइट्स, स्प्लिट सीट्स, छह स्‍टेप एडजस्‍टेबल मोनोशॉक सस्‍पेंशन, एडजस्‍टेबल विंडशील्‍ड, एच शेप में एलईडी लाइट्स, यूएसडी फॉर्क्‍स, 14 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, स्‍मार्टफोन कनेक्‍टिविटी और ड्यूल डिस्‍क ब्रेक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

    कितना दमदार इंजन

    निर्माता की ओर से इस बाइक में 210 सीसी की क्षमता का लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 25.5 पीएस की पावर और 20.4 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में फ्यूल इंजेक्‍शन तकनीक को दिया गया है। 

    क्‍या है कीमत

    हीरो की इस प्रीमियम बाइक के टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये है। बाइक के कॉम्‍बैट वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 2.01 लाख रुपये है।