Hero HF Deluxe के बारे में जाने ये खास बातें जो इसे बनाती है कम्यूटर बाइक में शानदार,कीमत 60,760 रुपये से शुरु
नए हीरो एचएफ डीलक्स में 18 इंच के अलॉय व्हील टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स डुअल रियर शॉक्स ड्रम ब्रेक इलेक्ट्रिक स्टार्ट एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 60760 रुपये से शुरु चलिए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में टू-व्हीलर का मार्केट काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है।एक से बढ़कर एक दमदार मोटरसाइकिल मार्केट में लॉन्च हो रही है। आज के समय में बाजार में कम्यूटर मोटरसाइकिल भी काफी तेजी से लॉन्च हो रही है और ये दिखने में भी काफी स्टाइलिश है। हीरो मोटोकॉर्प की एचएफ डीलक्स की नई रेंज कुछ ऐसी ही दिखती है। नए हीरो एचएफ डीलक्स की कीमत किक वेरिएंट के लिए 60,760 रुपये और सेल्फ-वेरिएंट, एक्स-शोरूम के लिए 66,408 रुपये है। चलिए आपको इस मोटरसाइकिल से जुड़ी खास जानकारी देते हैं। नए हीरो एचएफ डीलक्स कैनवस एडिशन में बीएस6 फेज 2 कंप्लेंट मोटर के साथ नए कलर और एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
डिजाइन
मोटरसाइकिल का डिजाइन काफी दमदार है। इसके कारण इसे अधिक पसंद किया जाता है। हीरो मोटोकॉर्प ने एचएफ डीलक्स को और अधिक स्टाइलिश बना दिया है। इसके लुक को और भी दमदार बनाने के लिए मोटरसाइकिल को चार नई पट्टियां भी मिलती है। इस मोटरसाइकिल में चार कलर ऑप्शन-नेक्सस ब्लू, कैंडी ब्लेज़िंग रेड, ब्लैक के साथ हैवी ग्रे और स्पोर्ट्स रेड के साथ ब्लैक मिलते हैं। एक कैनवास ब्लैक एडिशन भी है जिसमें इंजन जैसे काले कलर के पुर्जे भी है।
इंजन और गियरबॉक्स
नए एचएफ डीलक्स को पावर देने के लिए इसमें 97.2 सीसी एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर है। इंजन चार-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। जो 7.9bhp और 8Nm का टार्क जनरेट करती है। इंजन फ्यूल-इंजेक्टेड है और इसके इंजन को बेहतर बनाने के लिए हीरो की i3S तकनीक मिलती है।
फीचर्स
नए हीरो एचएफ डीलक्स में 18 इंच के अलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, ड्रम ब्रेक, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्यूबलेस टायर्स और भी बहुत कुछ मिलता है। नई एचएफ डीलक्स में साइड स्टैंड इंडिकेटर भी मिलता है। जो कंपनी क्रोम लेग गार्ड और टो गार्ड देती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।