Hero-Harley मिलकर बना रहे नई बाइक, रॉयल एनफील्ड को दे सकती है टक्कर
Hero-Harley Upcoming Bike भारत में इस समय हार्ले-डेविडसन की बिक्री और सेवा संचालन की देखरेख हीरो मोटोकॉर्प कर रही है। बाइक्स की नई मिडलवेट रेंज को पूर्व के रिटेल चैनलों के माध्यम से बेचे जाने की संभावना है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दोपहिया वाहन निर्माण करने वाली कंपनी हीरो और हार्ले मिलकर एक नई मोटरसाइकिल का निर्माण कर रहे हैं, जिसको 2024 में पेश किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाइक निर्माता मार्च 2024 के अंत तक इसको पेश करने की तैयारियों में हैं। हीरो इस साझेदारी के बाद देश में अपनी प्रीमियम बाइक को लॉन्च करने की योजना बना रही है। कयास लगाया जा रहा है कि ये अपकमिंग बाइक रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देगी।
रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि हीरो-हार्ले बाइक इस समय डेवलपमेंट के एडवांस स्टेज में है। पहले मॉडल के मिडिलवेट सेगमेंट में होने की संभावना है। हालांकि, इस बाइक की टेक्नालॉजी से जुड़ी कोई भी जानकारी अभी ऑफिसियल रूप से सामने नहीं आई है। वहीं इसके नाम को भी अभी सिक्रेट रखा गया है। भारत में इस समय हार्ले-डेविडसन की बिक्री और सेवा संचालन की देखरेख हीरो मोटोकॉर्प कर रही है। बाइक्स की नई मिडलवेट रेंज को पूर्व के रिटेल चैनलों के माध्यम से बेचे जाने की संभावना है।
हीरो मोटोकॉर्प के सीएफओ निरंजन गुप्ता ने कहा है कि कंपनी प्रीमियम बाइक लॉन्च करेगी, साथ ही अगले 2 वर्षों में हार्ले-डेविडसन के सहयोग से एक नया प्लेटफॉर्म विकसित किया जा रहा है।
हीरो की अपकमिंग बाइक
हीरो ने Xpulse 200T का टीजर हाल ही जारी किया था, जिसमें इस मोटरसाइकिल से जुड़े कुछ प्रमुख अपडेट्स सामने आए हैं। कंपनी जल्द ही इंडियन मार्केट में इस बाइक को लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मोटरसाइकिल को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें Matte Shield Gold, Sports Red और Grey And Neon कलर शामिल है। तीनों डुअल-टोन कलर स्कीम हैं, जो वर्तमान में आउटगोइंग Xpulse 200T में नहीं मिलती हैं।