भारत में बिकने वाली 4 इलेक्ट्रिक बाइक्स की लिस्ट, जानिए क्या है कीमत और रेंज
पेट्रोल की कीमतों से अगर आप भी परेशान हैं और नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना का विचार कर रहे हैं तो आज इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप 4 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के बारें में जो अधिक रेंज के साथ-साथ किफायती कीमतों में उपलब्ध हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड देख इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण करने वाली कंपनियों का फोकस इलेक्ट्रिक बाइक पर है। यही वजह है कि इस समय देश में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक मौजूद है, जो कीमत और रेंज के मामले में काफी दमदार है। इस खबर में भारत में बिकने वाली 4 इलेक्ट्रिक बाइक्स का जीक्र करने वाले हैं। अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं तो इन बाइक्स के बारे में जरूर जानें
1-Tork Kratos
1.02 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में आने वाली टॉर्क क्राटोस मोटरसाइकिल सिंगल चार्ज पर 180 किमी की रेंज देने में सक्षम है। हालांकि, इस बाइक की रियल वर्ड रेंज 120 किलोमीटर बताई जा रही है। कंपनी का दावा है केवल 4 सेकेंड में ये गाड़ी 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। हाई-स्पेक Kratos R में अधिक शक्तिशाली मोटर मिलती है, जो 9.0 Kw की मैक्सिमम पॉवर 38 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में इसकी टॉप स्पीड 105 kmph है।
2 -कोमाकी रेंजर
1.68 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में आने वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज 180-220 किमी है। इस क्रूजर बाइक को तीन अलग-अलग कलर स्कीम में पेश किया गया है, जिसमें गार्नेट रेड, डीप ब्लू और जेट ब्लैक कलर ऑप्शन शामिल हैं। कोमाकी रेंजर की विशेषताओं की अगली सूची में ब्लूटूथ साउंड सिस्टम, एक साइड स्टैंड सेंसर, एक एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम, और अन्य एक्सेसरीज़ और सिस्टम जैसे दो पैनियर, क्रूज़ कंट्रोल आदि सुविधाओं से लैस है।
3- रिवॉल्ट आरवी400
90,799 रुपये की शुरूआती कीमत में आने वाली यह इलेक्ट्रिक बाइक 150 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 85 kmph की है। वहीं इसे फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे लगते हैं। इस बाइक को आप रिवॉल्ट ऐप से स्टार्ट और ऑफ कर सकते हैं और इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं। इसकी मैक्सिमम स्पीड 85 kmph की है।
4- HOP OXO Electric Motorcycle
1.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली HOP OXO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में पावरट्रेन के रूप में रियर व्हील माउंटेड हब मोटर दिया गया है, जो 6.2 kW की पीक पावर और 200 Nm का व्हील टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही यह बाइक सिंगल चार्ज पर 150 किमी तक रेंज दे सकती है और इसे 90 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलाया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।