Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    COVID-19: Hero ग्रुप खाना खिलाने के साथ बांटेगी मास्क और सैनिटाइजर, करेगी Rs 100 करोड़ खर्च

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 31 Mar 2020 09:36 AM (IST)

    Hero ग्रुप ने भारत में चल रहे COVID-19 राहत प्रयासों के लिए सहायता के रूप में 100 करोड़ रुपये देने का दावा किया है।

    COVID-19: Hero ग्रुप खाना खिलाने के साथ बांटेगी मास्क और सैनिटाइजर, करेगी Rs 100 करोड़ खर्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero ग्रुप ने भारत में चल रहे COVID-19 राहत प्रयासों के लिए सहायता के रूप में 100 करोड़ रुपये देने का दावा किया है। इस राशि का आधा हिस्सा यानी 50 करोड़ रुपये पीएम-केयर्स फंड में योगदान दिया जाएगा और शेष आधा हिस्सा 50 करोड़ रुपये अन्य राहत प्रयासों में खर्च किए जाएंगे। इस फंड में योगदान देने वाले हीरो ग्रुप (BML मुंजाल परिवार) की कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प, हीरो फिनकॉर्प, हीरो फ्यूचर एनर्जी, रॉकमैन इंडस्ट्रीज और हीरो इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं। हीरो एंटरप्राइज और एजी इंडस्ट्रीज ने भी इस फंड में योगदान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवन मुंजाल ने कहा, "हमारा देश और वास्तव में पूरी दुनिया, वर्तमान में COVID-19 के रूप में एक अभूतपूर्व चुनौती का सामना कर रही है। ऐसे महत्वपूर्ण समय में यह अत्यंत महत्व और तात्कालिकता है कि हम सभी एक साथ आए और सामाज के हाशिए पर खड़े लोगों के साथ-साथ उन लोगों का समर्थन करें जो गंभीर परिस्थितियों में हैं। हीरो परिवार में हम इस योगदान को बनाने में विनम्र हैं, आंशिक रूप से पीएम-केयर फंड के लिए और बाकी चैनलों के लिए राहत प्रयासों की ओर।"

    उन्होंने आगे कहा, "मैं हमारे देश के नागरिकों से भी अग्रह करता हूं कि वे घर पर रहकर माननीय प्रधानमंत्री और स्थानीय अधिकारियों का समर्थन करें और महामारी के प्रसार को रोकने में मदद करें।"

    इसमें BML मुंजाल यूनिवर्सिटी ने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को अपने होस्टल के करीब 2000 बेड्स को इसोलेशन और ट्रीटमेंट वार्ड के तौर पर देने की पेशकश की है। वहीं, हीरो फ्यूचर एनर्जीस अपने प्रोजेक्ट साइट के पास करीब 150 गांवों में फुड आइटम और हाईजीन किट्स की सप्लाई करेगी। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प मास्क, सैनिटाइजर, ग्लॉव्स के साथ हॉस्पिटल और हेल्थ डिपार्टमेंट के लिए 100 वेंटिलेटर्स बनाएगी।

    ये भी पढ़ें:

    Covid-19: लॉकडाउन के बीच Zoomcar सैनिटाइज्ड कारों के साथ कर रही मदद

    BS4 वाहनों की बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, जानें 5 बड़ी बातें

    comedy show banner
    comedy show banner