Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero MotoCorp ने नए स्कूटर का पेटेंट किया फाइल, किफायती Electric Scooter की हो सकती है एंट्री

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 12:30 PM (IST)

    हीरो के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन Xtreme 160R से प्रेरित लगता है। इसके टर्न इंडिकेटर्स को हैंडलबार पर रखा गया है और स्कूटर की डिजाइन काफी शार्प है। सीट काफी बड़ी है और यह एक सिंगल-पीस यूनिट है जिसमें पीछे बैठने वाले के लिए एक चंकी ग्रैब रेल है। आइए इसके बारे में संभावित रूप से जान लेते हैं।

    Hero Image
    Hero ने नए स्कूटर का पेटेंट फाइल कराया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Hero MotoCorp ने हाल ही में स्कूटर के लिए नए डिजाइन पेटेंट फाइल किया है। नया स्कूटर बड़ा लग रहा है और ऐसा लगता है कि इसे व्यावहारिकता के लिए डिजाइन किया गया हो। फिलहाल, अभी यह नहीं पता है कि नया स्कूटर इलेक्ट्रिक पावरट्रेन द्वारा संचालित होगा या इसमें पेट्रोल इंजन होगा। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए स्कूटर का डिजाइन

    हीरो के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन Xtreme 160R से प्रेरित लगता है। इसके टर्न इंडिकेटर्स को हैंडलबार पर रखा गया है और स्कूटर की डिजाइन काफी शार्प है। सीट काफी बड़ी है और यह एक सिंगल-पीस यूनिट है, जिसमें पीछे बैठने वाले के लिए एक चंकी ग्रैब रेल है। इसमें एक हुक भी है जिसे डिजाइन पेटेंट इमेज में देखा जा सकता है और एक पिलियन साइड स्टेप भी मौजूद है।

    यह भी पढ़ें: Bajaj Chetak ई-स्कूटर का किफायती वेरिएंट जल्द हो सकता है लॉन्च, Ather और Ola को मिलेगी टक्कर

    उम्मीद है कि हीरो का ये नया स्कूटर किफायती होगा, क्योंकि इसमें पारंपरिक सस्पेंशन सेटअप और आगे और पीछे ड्रम ब्रेक दिख रहे हैं। इसके अलावा ये कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है।

    Hero Maestro  की लेगा जगह?

    Hero ने हाल ही में Maestro को चुपचाप बंद कर दिया है। इसलिए, ऐसी संभावना है कि नया स्कूटर Maestro का रिप्लेसमेंट हो सकता है। हालांकि डिजाइन पेटेंट से यह पुष्टि नहीं हो पा रही है कि ब्रांड वाहन को बाजार में लॉन्च करेगा या नहीं?

    EV अवतार में भी हो सकती है एंट्री 

    ऐसी भी संभावना है कि नया स्कूटर इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से संचालित होगा यानी कि इसे Vida सब-ब्रांड के तहत लॉन्च किया जाएगा। इसलिए, इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक को Vida या Ather के साथ साझा किया जा सकता है। आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प की एथर एनर्जी में हिस्सेदारी है।

    एथर एनर्जी पहले से ही एक नए फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है जिसका नाम रिज्टा है और ये 6 अप्रैल को पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि Ather Rizta ब्रांड का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो काफी व्यावहारिक है।

    यह भी पढ़ें- Global NCAP क्रैश टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई हैं ये Popular Cars, नई गाड़ी खरीदने से पहले चेक करें लिस्ट