Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैटरी सप्लाई की चिंता दूर करने के लिए Hero Electric ने इस कंपनी के साथ मिलाया हाथ, 5 लाख यूनिट का हुआ समझौता

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Tue, 03 Jan 2023 05:45 PM (IST)

    Hero Electric दोपहिया वाहनों अपने Optima CX Electric Optima CX Hero Electric NYX HS500ER जैसे स्कूटरों की बिक्री करती है। साथ ही बेहतर बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम्स की ओर भी कंपनी ध्यान दे रही है। इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे देखें।

    Hero Image
    Hero Electric Partnership With Exicom Co., See Full Details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) में बैटरी की समस्या को दूर करने के लिए वाहन निर्माता कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। हीरो ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर और लीथियम-आयन बैटरी बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम के साथ हाथ मिलाया है। इसके तहत दोनों कंपनियां बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम्स की आपूर्ति के लिए साथ मिलकर काम करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी का बयान

    कंपनी ने एक बयान में कहा, समझौते के तहत हीरो इलेक्ट्रिक हर साल एक्सिकॉम बीएमएस की 5 लाख यूनिट खरीदने का इरादा रखती है। एक्सिकॉम हीरो इलेक्ट्रिक को एडवांस लेवल की बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम्स उपलब्ध कराएगी, जो मल्टी लेवल सेफ्टी चेक के साथ आएंगे।

    बयान में आगे कहा गया है कि इन बीएमएस में सेल बैलेंसिंग, मालिकाना 'एसओएक्स एल्गोरिदम' जैसी उन्नत सुविधाएं होंगी जो दोपहिया वाहनों की सीमा और बैटरी पैक के जीवन को बढ़ाने में मदद करती हैं।

    हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर सिंह गिल ने कहा, "बीएमएस इलेक्ट्रिक वाहनों का केंद्र है और हम सबसे सुरक्षित और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली बैटरी सिस्टम की पेशकश करने के लिए एक्सिकॉम के साथ लगातार इसकी डिजाइन और विशेषताओं का मूल्यांकन कर रहे हैं।"

    खूब पसंद की जा रही है Hero Electric Photon

    जानकारी के लिए आपको बता दें कि हेरो का इलेक्ट्रिक Photon स्कूटर खूब पसंद किया जा रहा है। यह स्कूटर 60 km प्रति चार्ज की की रेंज देने में सक्षम है और 45 kmph की टॉप स्पीड के साथ आता है। भारत में इसकी कीमत 86,391 रुपये (एक्स-शोरूम) कही गई है। इसके आलवा, Optima CX, Electric Optima CX, Hero Electric NYX HS500ER और Hero Electric Atria LX जैसे मॉडल्स भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। हीरो कए  Optima CX इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 45km प्रति घंटा है। 

    ये भी पढ़ें-

    एक ही है Car की चाबी फिर भी इंश्योरेंस कंपनी देगी पूरा क्लेम, चोरी होने पर करना होगा बस ये उपाय

    स्पीड बढ़ने और कम होने पर अक्सर 'कांपती' है गाड़ी की स्टीयरिंग व्हील? न करें नजरअंदाज, ये हो सकती है वजह