Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Toyota इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगी 3 नई SUV, लिस्ट में एक Electric Car भी शामिल

    Updated: Sat, 04 May 2024 11:30 AM (IST)

    टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है जिसका डिजाइन पिछले साल पेश किए गए अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट से प्रेरित है। टोयोटा फॉर्च्यूनर के आगामी माइल्ड हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन (MHEV) वेरिएंट में 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम होने की उम्मीद है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर का 7-सीटर वर्जन 2025 की शुरुआत या मिड में आएगा।

    Hero Image
    Toyota इंडियन मार्केट में 3 नई SUV लॉन्च करेगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) की ओर से अगले 18 महीनों के अंदर संभावित रूप से 3 नई एसयूवी पेश की जाएंगी। इनमें से एक ऑल न्यू इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो मारुति सुजुकी ईवीएक्स पर आधारित है। इसके अलावा दो हाइब्रिड एसयूवी के भी लॉन्च होने की उम्मीद है। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Electric SUV

    टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसका डिजाइन पिछले साल पेश किए गए अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट से प्रेरित है। यह नया इलेक्ट्रिक वाहन Maruti Suzuki eVX के साथ बहुत कुछ शेयर करेगा, जिसमें अंडरलाइंग प्लेटफॉर्म और 27PL का डेरीवेट शामिल है। इसके अलावा ये एडास सुइट और कई सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी।

    यह भी पढ़ें- Force Gurkha 3-door vs Mahindra Thar vs Maruti Jimny: कीमत और डिजाइन के मामले में कौन बेहतर? जानें डिटेल्स

    Toyota Fortuner MHEV

    टोयोटा फॉर्च्यूनर के आगामी माइल्ड हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन (MHEV) वेरिएंट में 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम होने की उम्मीद है। यह तकनीक विशेष रूप से अतिरिक्त पावर और टॉर्क प्रदान करके मौजूदा जीडी सीरीज डीजल इंजन के परफॉरमेंस को बढ़ाती है।

    इसके अतिरिक्त, 48-वोल्ट प्रणाली उत्सर्जन को कम करने और फ्यूल एफिशियंशी बढ़ाने में मदद करती है। हालांकि, टोयोटा फॉर्च्यूनर के माइल्ड हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन (MHEV) के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

    7-Seater Toyota Hyryder

    टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर का 7-सीटर वर्जन 2025 की शुरुआत या मिड में आएगा। इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और हुंडई अलकजार जैसी अन्य थ्री-रो एसयूवी से होगा। स्टैंडर्ड मॉडल्स से खुद को अलग करने के लिए, इसे कॉस्मेटिक अपडेट के साथ नए फीचर्स दिए जाएंगे। हालांकि, परिचित 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जारी रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- Mahindra XUV700 का Blaze Edition हुआ लॉन्च, 24.24 लाख रुपये की कीमत पर मिले ये खास अपडेट