Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hema Malini के पास है शानदार कार कलेक्शन, चुनावों में इन खास कारों का करती हैं इस्तेमाल

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Wed, 16 Oct 2019 01:00 PM (IST)

    Happy Birthday Hema Malini

    Hema Malini के पास है शानदार कार कलेक्शन, चुनावों में इन खास कारों का करती हैं इस्तेमाल

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री और मथुरा से भाजपा की लोकसभा सांसद हेमा मालिनी आज अपना 71वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। 16 अक्टूब, 1948 को Ammankudi, तमिलनाडु में जन्मी हेमा मालिनी ने 1962 में तमिल फिल्म Ithu Sathiyam से डेब्यू किया और 1968 में आई बॉलीवुड फिल्म 'सपनों के सौदागर' से मुख्य भूमिका में नजर आईं। और उसके बाद से आज तक एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बॉलीवुड में ड्रिम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी के पास एक से बढ़कर एक शानदार कारें मौजूद हैं। हेमा मालिनी चुनावों में अक्सर कई एसयूवी में नजर आती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑडी क्यू5 (Audi Q5)

    पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Audi Q5 पेट्रोल और डीजन इंजन के ऑप्शन में आती है। इसके डीजल वेरिएंट में 1968cc का डीजल इंजन है जो कि 3800-4200 Rpm पर 190 hp की पावर और 1750 - 3000 पर 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह एसयूवी 7.9 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1984cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 5000-6000 Rpm पर 252 hp की पावर और 1600-4500 पर 370 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह एसयूवी 6.3 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

    कीमत

    कीमत की बात की जाए तो Audi Q5 की एक्स शोरूम कीमत लगभग 55 लाख रुपये है।

    मर्सिडीज बेंज एम-क्लास (Mercedes-Benz M-Class)

    पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Mercedes-Benz M-Class पेट्रोल और डीजन इंजन के ऑप्शन में आती है। इसके डीजल वेरिएंट में 2987cc का डीजल इंजन है जो कि 3800 Rpm पर 224 hp की पावर और 1600 - 2800 पर 510 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह एसयूवी 8.4 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 3498cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 275 hp की पावर और 2400-5000 पर 35.7 kgm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह एसयूवी 8.4 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

    कीमत

    कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की कीमत करीब 45 लाख से 1.5 करोड़ रुपये तक है।

    यह भी पढ़ें: कम माइलेज देती है कार तो फॉलो करें ये टिप्स, दिखने लगेगा फर्क

    यह भी पढ़ें: एडवेंचर के हैं शौकीन तो कार में रखना न भूलें ये 7 जरूरी चीजें