Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flex Fuel Vehicles पर घट सकती है GST, सरकार कर रही विचार

    क वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल पर जीएसटी में कटौती की मांग करने के कई अनुरोध मिले हैं। हम विभिन्न हितधारकों और विभिन्न मंत्रालयों के विचारों को जानने के लिए इस मुद्दे पर बैठकें कर रहे हैं। लेकिन हमें मिश्रित प्रतिक्रिया मिल रही है। वर्तमान में एफएफवी पर 28 प्रतिशत की जीएसटी दर और 15 प्रतिशत उपकर लगता है।

    By Agency Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Tue, 05 Mar 2024 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    Flex Fuel Vehicles पर GST करने के लिए विचार किया जा रहा है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। हेवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री उन सिफारिशों पर विचार कर रहा है, जिसमें फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल (FFV) पर जीएसटी की मौजूदा 28 प्रतिशत की दर को कम करने की मांग की गई है।

    इस मुद्दे पर मंत्रालय विभिन्न हितधारकों और अन्य सरकारी विभागों के साथ परामर्श कर रहा है। एक बार परामर्श पूरा हो जाने पर, मंत्रालय अपने वित्त समकक्ष को एक सिफारिश प्रस्तुत करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, इसके बाद जीएसटी परिषद इस मुद्दे पर निर्णय लेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- RE Shotgun 650 vs Super Meteor 650: इंजन है एक लेकिन अंतर अनेक, खरीदने से पहले जान लो नहीं तो पछताओगे

    FFV पर कम होगी GST? 

    एक वरिष्ठ  अधिकारी ने कहा कि हमें फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल पर जीएसटी में कटौती की मांग करने के कई अनुरोध मिले हैं। हम विभिन्न हितधारकों और विभिन्न मंत्रालयों के विचारों को जानने के लिए इस मुद्दे पर बैठकें कर रहे हैं। लेकिन हमें मिश्रित प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ लोगों का कहना है कि एफएफवी पर जीएसटी और उपकर कम किया जाना चाहिए, क्योंकि सरकार उन्हें अपनाने को बढ़ावा दे रही है। वर्तमान में एफएफवी पर 28 प्रतिशत की जीएसटी दर और 15 प्रतिशत उपकर लगता है।

    हो रही समीक्षा 

    अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा, "हमें यह समीक्षा करने के लिए कहा गया है कि एफएफवी पर जीएसटी को कम करने की जरूरत है या नहीं।" फ्लेक्स फ्यूल पेट्रोल और मेथनॉल या इथेनॉल के संयोजन से बना एक वैकल्पिक फ्यूल है। एफएफवी एक से अधिक प्रकार के ईंधन पर चलने के लिए डिजाइन किए गए आंतरिक दहन इंजन(ICE) से लैस हैं।

    यह भी पढ़ें- मशहूर F1 Driver की Ferrari 29 साल पहले ऑस्‍ट्रेलिया से हुई थी चोरी, अब ब्रिटेन में पुलिस ने ऐसे की बरामद