Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ करने पर लगता है भारी जुर्माना, देखते ही ट्रैफिक पुलिस काटती है इतने का चालान

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 24 Jun 2023 01:47 PM (IST)

    नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस कार्रवाई करती है लेकिन वाहनों के नंबर से खिलवाड़ करने वालों का चालान काटना पुलिस के लिए मुश्किल होता है। गाड़ी के नंबर से एक या दो अंक गायब कर देना यातायात पुलिस की चेकिंग से बचने का एक नया तरीका बन गया है। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज होता है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ करना पड़ेगा महंगा

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बहुत से लोग अपनी गाड़ी को यूनिक दिखाने के चक्कर में उसके नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ करते हैं। ऐसे लोगों को ट्रैफिक पुलिस देखते हैं रोक लेती है और उनका भारी भरकम चालान काट देती है। आपके साथ ऐसा ना हो इसलिए आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि गाड़ी के नंबर के साथ की छेड़छाड़ करने पर आपको कितना जुर्माना भरना पड़ेगा, ताकि अगर आप से गलती हुई हो तो उसको ठीक कर लें, यदि आप इसके बारे में सोच रहे हैं तो अपना प्लान फौरन कैंसिल कर दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ करना पड़ेगा महंगा

    पहले जो नंबर प्लेट होते थे उसे लोग स्टीकर के माध्यम से बनवा लेते थे, जिसमें संभवत: अंक मिट जाता था। ऐसे में पुलिस अगर उल्लंघनकर्ता को सही पाती थी तो छोड़ दी थी। लेकिन अब सबकुछ बदल चुका है। इस समय प्रिंटेड नंबर प्लेट आते हैं, जिनको छेड़ना अब क्राइम के बराबर है। फैंसी नंबर प्लेट के दिवाने लोग अगर इसके साथ छेड़छाड़ करते हैं तो उन्हें भारी जुर्माना का सामना करना पड़ता है।

    कितने का कटता है चालान?

    अगर आपका नंबर प्लेट फॉल्टी रूप में पाया गया, मतलब कि अगर गाड़ी के नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर के अलावा और कुछ पाया गया तो आपका 5 हजार रुपये तक का चालान कटेगा। वहीं अगर आपने जानबुझकर पुलिस को चकमा देने के लिए नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ की है तो आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा।

    ट्रैफिक पुलिस से बचने के लिए लोग करते हैं ये काम

    बहुत से लोग नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ इसलिए करते हैं, ताकि पुलिस उनके गाड़ी की पहचान न कर पाए। ऐसे में यातायात पुलिस को भी इन पर कार्रवाई करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस कार्रवाई करती है, लेकिन वाहनों के नंबर से खिलवाड़ करने वालों का चालान काटना पुलिस के लिए मुश्किल होता है। गाड़ी के नंबर से एक या दो अंक गायब कर देना यातायात पुलिस की चेकिंग से बचने का एक नया तरीका बन गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner