फैंसी नंबर प्लेट है तो सचेत हो जाए
संवाददाता, नोएडा : आपके वाहन में फैंसी नंबर प्लेट लगा है, तो सचेत हो जाए। हो सकता है आप परिवहन विभाग के कार्रवाई की जद में आ जाए। फैंसी नंबर प्लेट के खिलाफ विभाग की तरफ से 13 जनवरी से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सभी वाहनों से नंबर प्लेट हटाए जाएंगे और जुर्माना होगा।
एआरटीओ प्रशासन रचना यदुवंशी ने बताया कि नोएडा में फैंसी नंबर प्लेट का चलन ज्यादा है। कई प्रभावशाली लोग भी फैंसी नंबर प्लेट लगाकर चल रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ 13 जनवरी से तीन दिन का अभियान चलाया जाएगा। प्रवर्तन विभाग की टीम जिले में जगह-जगह जांच अभियान चलाएगी, इस दौरान सभी फैंसी नंबर प्लेट उतारे जाएंगे। साथ ही उनका चालान किया जाएगा। इसमें जरूरत पड़ने पर यातायात पुलिस को भी साथ लिया जाएगा।
महज सौ रुपये का है चालान
परिवहन विभाग के नियमानुसार फैंसी नंबर प्लेट पर महज सौ रुपये का चालान है। यही कारण हैं कि लोग फैंसी नंबर प्लेट लगाने में जरा भी नहीं हिचकते। परिवहन विभाग की ओर से पकड़े जाने पर वह सौ रुपये का चालान भरकर आसानी से बच जाते हैं। रचना यदुवंशी का भी मानना है कि लोग चालान की राशि कम होने का फायदा उठाते हैं। इसी कारण इस बार चालान करने के साथ मौके पर नंबर प्लेट उतारे भी जाएंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।