Harley-Davidson की ये दो प्रीमियम बाइक जापान हुई लॉन्च, जानें भारत में कब आएगी?
हार्ले-डेविडसन ने जापान में दो नई किफायती बाइक X350 और X500 लॉन्च की हैं। दोनों बाइक्स बेनेली लियोनसिनो पर बेस्ड हैं। हार्ले-डेविडसन X350 और X500 का प्रोडक्शन चीन स्थित कियानजियांग के सहयोग से किया गया है। इनकी स्टाइलिंग XR100X से प्रेरित बताई जा रही है। दोनों मॉडलों में एक गोलाकार एलईडी हेडलैंप टियर ड्राप शेप की फ्यूल टैंक और शॉर्ट ट्रेल सेक्शन दिया गया है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Harley-Davidson जब से हीरो के साथ मिलकर हाल ही में एक किफायती बाइक लॉन्च की है। तब से लोगों को ब्रांड से कई उम्मदें हो गई हैं। Harley-Davidson ने जापान में X350 और X500 बाइक को लॉन्च किया है। ये बाइक कंपनी चाइना बेस्ड Qianjiang के साथ मिलकर को-डेवलप की है। आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में और इस लेख में ये भी जानेंगे की ये बाइक इंडियन मार्केट में कब दस्तक देगी।
बेनेली लियोनसिनो पर बेस्ड बाइक?
हार्ले-डेविडसन ने जापान में दो नई किफायती बाइक X350 और X500 लॉन्च की हैं। दोनों बाइक्स बेनेली लियोनसिनो पर बेस्ड हैं। हार्ले-डेविडसन X350 और X500 का प्रोडक्शन चीन स्थित कियानजियांग के सहयोग से किया गया है। इनकी स्टाइलिंग XR100X से प्रेरित बताई जा रही है। दोनों मॉडलों में एक गोलाकार एलईडी हेडलैंप, टियर ड्राप शेप की फ्यूल टैंक और शॉर्ट ट्रेल सेक्शन दिया गया है। चेसिस के अलावा, बाइक्स के इंजन भी लियोनसिनो वाले ही हैं।
कितना दमदार है इसका इंजन?
इंजन की बात करें तो X350 एक 353cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 36 BHP की हॉर्स पावर और 31 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका इंजन 47 BHP की हॉर्स पावर और 46 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये बाइक्स अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क और रियर में मोनोशॉक से लैस हैं। दोनों मॉडलों में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
भारत में कब होगी लॉन्च
ये बाइक भारत में कब आएगी इसके बारे में अभी तक कोई भी संकेत नहीं मिले हैं। जापानी बाजार में हार्ले-डेविडसन X350 और X500 का मुकाबला होंडा रेबेल से है। हो सकता है हॉर्ले इस बाइक को इंडियन मार्केट में न उतारे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।