Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Harley-Davidson इस कंपनी के साथ साझेदारी कर भारत में बनाएगी अपनी प्रीमियम बाइक्स, बदलने वाला है लोगों का टेस्ट

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 09 Jul 2023 01:42 PM (IST)

    हार्ले-डेविडसन के प्रेसीडेंट और सीईओ Jochen Zeitz के अनुसार भारत में अपनी इंपोर्टेट बड़ी बाइक की बिक्री में बाधा डालने वाले उच्च सीमा शुल्क के कारण हार्ले-डेविडसन देश में स्थानीय स्तर पर प्रोडक्शन प्रीमियम मॉडल पेश करने के लिए हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी पर भरोसा कर रही है। अगर हार्ले की बड़ी मोटरसाइकिलें भारत में बनती हैं तो उनकी कीमतें अपने आप कम हो जाएंगी। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    प्रीमियम बाइक्स की सेल्स में हो सकती है बढ़ोतरी?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में वाहनों को इंपोर्ट करना काफी महंगा है, क्योंकि कोई भी गाड़ी यदि इंपोर्ट होकर आती है तो उसमें अच्छा-खासा ड्यूटी टैक्स लगता है, जिसके चलते वाहनों की कीमतों में वृद्धि देखे जाती है। इसलिए हार्ले डेविडसन हीरो मोटोकार्प के साथ साझेदारी करके अपनी कई मोटरसाइकिलों को भारत में मैन्युफैक्चर और सेल करना चाहती है। इसका ताजा उदाहरण हालिया लॉन्च हुई हीरो-हार्ले x440 से ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीमियम बाइक्स की सेल्स में हो सकती है बढ़ोतरी?

    हार्ले-डेविडसन के प्रेसीडेंट और सीईओ Jochen Zeitz के अनुसार, भारत में अपनी इंपोर्टेट बड़ी बाइक की बिक्री में बाधा डालने वाले उच्च सीमा शुल्क के कारण, हार्ले-डेविडसन देश में स्थानीय स्तर पर प्रोडक्शन प्रीमियम मॉडल पेश करने के लिए हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी पर भरोसा कर रही है।

    आने वाले समय में सस्ती हो जाएंगी हार्ले की मोटरसाइकिलें?

    भारत में अगर कोई भी कंपलीट बिल्ड यूनिट को इंपोर्ट किया जाता है तो उसपर 50 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाता है, जिससे अमेरिकी प्रतिष्ठित बाइक निर्माता को लगता है कि तीन साल पहले भारत में अपने विनिर्माण कार्यों से बाहर निकलने का फैसला करने के बाद हीरो के साथ साझेदारी करना एक अच्छा निर्णय साबित हुआ है।

    जुलाई में हीरो-हार्ले साझेदारी के तहत पहला प्रोडक्ट हुआ लॉन्च

    Harley Devidson ने 3 जुलाई को हीरो के साथ मिलकर Hero-Harley X440 को लॉन्च किया है। हीरो-हार्ले की ये बाइक बेहतरीन इंजन ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में मात्र 2.29 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) की शुरुआती कीमत पर एंट्री मारी है। कीमत के लिहाज से देखा जाए ये बाइक काफी किफायती कीमत में आई है, इस बाइक के लॉन्च होने के कुछ दिन बाद दी बजाज ने ट्रायंप के साथ मिलकर एक नई बाइक लॉन्च की है, जिसकी कीमत 2.50 लाख रुपये के अंदर है।

    Note: एजेंसी इनपुट के साथ