अमीरों की बाइक कहे जाने वाली Harley Davidson की आम आदमी भी कर सकते हैं सवारी, मार्केट में आई ये दमदार Bike
कीमत के लिहाज से देखा जाए ये बाइक काफी किफायती कीमत में आई है इस बाइक के लॉन्च होने के कुछ दिन बाद दी बजाज ने ट्रायंप के साथ मिलकर एक नई बाइक लॉन्च की है जिसकी कीमत 2.50 लाख रुपये के अंदर है। वहीं दूसरी तरफ इस कीमत पर 440 सेगमेंट में एकलौती बाइक हो सकती है। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एक समय था जब Harley Devidson की मोटरसाइकिलों को खरीदना एक सपना जैसे होता था। लेकिन हाल ही में लॉन्च हुई Harley X440 के बाद अब ये आम आदमी का गाड़ी बनने वाली है। हार्ले ने हीरो के साथ साझेदारी करके इस मोटरसाइकिल को भारत में बनाएगी। इसके अलावा, इस गाड़ी की मैन्युफैक्चरिंग, सेल्स और सर्विस भी हीरो ही भारतीय बाजार में करेगी। कम कीमत में आने वाली ये बाइक रॉयल एलफील्ड और केटीएम जैसी बाइक्स के मार्केट को इफेक्ट कर सकती है। आइये जानते हैं क्या कुछ है इसमें खास
Harley X440 की कीमतें?
हीरो-हार्ले की ये बाइक बेहतरीन इंजन ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में मात्र 2.29 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) की शुरुआती कीमत पर एंट्री मारी है। कीमत के लिहाज से देखा जाए ये बाइक काफी किफायती कीमत में आई है, इस बाइक के लॉन्च होने के कुछ दिन बाद दी बजाज ने ट्रायंप के साथ मिलकर एक नई बाइक लॉन्च की है, जिसकी कीमत 2.50 लाख रुपये के अंदर है।
वेरिएंट वाइज प्राइस
Hero-Harley X440 इंडियन मार्केट में कुल 3 वेरिएंट में आती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2 लाख 29 हाजर रुपये से शुरू होती हैं। वहीं इस टॉप मॉडल XTM440 S को लेने जाएंगे तो इसके लिए आपको 2 लाख 69 हजार रुपये एक्स-शोरूम चुकाना पड़ेगा। आइये जानते हैं इसके वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट के बारे में।
XTM440 S- INR. 269000
XTM440 VIVID--INR. 249000
XTM440 DENIM--INR. 229000
प्रीमियम बाइक्स वाले फीचर्स?
X440 के टॉप-स्पेक वेरिएंट की बात करें तो ये डायमंड-कट अलॉय व्हील, मशीन इंजन कूलिंग फिन, 3D बैजिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कलर TFT डैश जैसे फीचर से लैस होने वाला है। इसमें कॉल-मैसेज अलर्ट और डे-नाइट मोड की सपोर्ट भी मिलेगी।
कितना दमदार इसका इसका इंजन?
बाइक में 398 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड मोटर दिया गया है। ये पॉवरट्रेन 27 बीएचपी की शक्ति और 38 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इन बाइक्स को देगी चुनौती?
अपने लुक और पॉवर की बदौलत Harley-Davidson X440 भारतीय बाजार में Honda H’ness CB350, Benelli Imperiale 400 और Triumph Speed 400 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।