Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Disha Patani Birthday: दिशा पटानी को पसंद हैं लग्‍जरी कारें, Collection में शामिल हैं मर्सिडीज से लेकर रेंज रोवर

    एम एस धोनी पर बनी फिल्‍म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली Actress Disha Patani 13 June को अपना जन्‍मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड की इस अदाकारा को भी अन्‍य सितारों की तरह ही लग्‍जरी और दमदार कारों का काफी शौक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Disha Patani की Collection में कौन कौन सी बेहतरीन Cars शामिल हैं। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 13 Jun 2024 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    Disha Patani के पास है बेहतरीन कारों का कलेक्‍शन। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बॉलीवुड की सबसे फिट एक्‍ट्रेस में से एक Disha Patani का आज जन्‍मदिन है। अन्‍य सितारों की तरह दिशा को भी कई बेहतरीन कारों कार शौक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्‍ट्रेस की Car Collection में कौन सी दमदार और लग्‍जरी कारें हैं। हम इसकी जानकारी इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Range Rover Sport HSE

    ब्रिटिश एसयूवी निर्माता रेंज रोवर की स्‍पोर्ट एचएसई जैसी दमदार एसयूवी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दिशा पटानी के कार कलेक्‍शन में शामिल है। कई मौकों पर दिशा को इस एसयूवी का उपयोग करते हुए देखा जा चुका है। इसकी कीमत 2.64 करोड़ रुपये है। इसमें कंपनी की ओर से दो लीटर चार सिलेंडर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है। जिससे 296 बीएचपी की पावर और 400 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

    Mercedes Benz S450

    मर्सिडीज की ओर से एस 450 भी दिशा पटानी की कलेक्‍शन में शामिल बेहद लग्‍जरी कार है। मैट ब्‍लैक रंग की इस कार में दिशा को कई मौकों पर देखा गया है। जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत करीब 1.80 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें- सिर्फ 60 महीनों में Kia ने Export का बनाया रिकॉर्ड, जानें विदेशों में कौन सी गाड़ी की रही सबसे ज्‍यादा मांग

    BMW 7 Series

    रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशा ने बीते साल बीएमडब्‍ल्‍यू की दमदार कार 7 सीरीज को भी खरीदा था। दिशा के पास 7 सीरीज की 740i M Sport वेरिएंट है। जिसकी कीमत करीब 1.78 करोड़ रुपये है। इस कार का मैट सफायर ब्‍लैक रंग दिशा पटानी के पास है। जिसमें तीन लीटर का इन लाइन छह सिलेंडर इंजन दिया जाता है, जिससे इसे 375 बीएचपी और 520 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

    Honda Civic और Cruze

    दिशा के पास होंडा की सिविक सेडान कार भी है। जिसकी कीमत करीब 19 लाख रुपये है। इसके अलावा एक्‍ट्रेस के पास अमेरिकन कंपनी शेवरले की क्रूज भी है।

    यह भी पढ़ें- कार इंश्‍योरेंस में जरूर शामिल करें यह Add On, चोरी होने पर मिलेगी पूरी कीमत, जानें डिटेल