Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज इन लग्जरी कारों में चलते हैं Boman Irani, बॉलीवुड में आने से पहले कर चुके हैं ये काम

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Mon, 02 Dec 2019 11:35 AM (IST)

    Happy Birthday Boman Irani आज हम आपको बोमन के जन्मदिन के मौके पर उनके कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं।

    आज इन लग्जरी कारों में चलते हैं Boman Irani, बॉलीवुड में आने से पहले कर चुके हैं ये काम

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर बोमन ईरानी (Boman Irani) आज अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 2 दिसंबर, 1959 को मुंबई में जन्मे बोमन ने 2003 में आई फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बॉलीवुड में आने से पहले बोमन ने होटल में काम किया है और बेकरी की दुकान भी चलाई है। बोमन ने लंबे समय तक थिएटर भी किया और उन्हें फोटोग्राफी का भी शौक था। डेब्यू के बाद से बोमन अब तक 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। आज हम आपको Boman Irani के जन्मदिन के मौके पर उनके कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaguar XF

    पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Jaguar XF में 1999cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 4 000 Rpm पर 132 Kw की पावर और 1750 - 2500 Rpm पर 430 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार 229 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं ये कार महज 8.4 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। डाइमेंशन की बात की जाए तो Jaguar XF की लंबाई 4954 mm, चौड़ाई 2091 mm, ऊंचाई 1457 mm, फ्रंट व्हील ट्रैक 1605 mm, रियर व्हील ट्रैक 1594 mm, व्हीलबेस 2960 mm, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर, कुल वजन 2250 किलो और 66 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो Jaguar XF की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 50 लाख रुपये है।

    Mercedes E280

    पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Mercedes E280 में 3982cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 603 Bhp की पावर और 850 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 250 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं ये कार महज 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो Mercedes E280 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 57.50 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें: सर्दियों में कार कभी नहीं करेगी दिक्कत, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

    यह भी पढ़ें: 50 हजार से कम दाम में आने वाली ये 3 Bikes माइलेज में किफायती और फीचर्स में हैं दमदार