Golden Era of Cars: कभी इस गाड़ी को देखने के लिए जुट जाती थी भीड़, अब सिर्फ यादें बाकी
Contessa अपने समय की लग्जरी कार तो थी ही साथ ही इसके इंजन ने लोगों को अपना दिवाना बनाया था। यह अपने आप में ऐसी पहली कार थी जिसमें दो इंजन को रखा गया था। 1489cc वाला यह इंजन इसके यूरोपीय मॉडल में भी था। (फोटो क्रेडिट- OLX)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज इस खबर के माध्यम से आपको उन यादों के गलियारों में लेकर जा रहे हैं, जहां कार की सवारी करना बहुत बड़ी बात होती थी। उस समय ऑटो इंडस्ट्री भी तेजी से ग्रो कर रही थी। हम बात करने जा रहे हैं कारों के Golden Era की एक मशहूर कार Contessa के बारे में, जिसको मात्र देखने के लिए भीड़ जुट जाती थी।
भारत में जब सिनेमा अपने क्लासिकल युग में था, उस समय Hindustan Contessa कारों का इस्तेमाल खूब किया गया। इस समय रॉल्स रॉयस को एक स्टेटस के रूप में फिल्मों में दर्शाया जाता है। ठीक वैसे ही Contessa कार को उस समय फिल्मों में इस्तेमाल किया जाता था।
Hindustan Contessa का सफर
Hindustan Motors Contessa को कंपनी की अब तक की सबसे बेहतरीन कारों में से एक माना जाता है। इसे पहली बार भारत में साल 1984 में लॉन्च किया गया था और साल 2002 तक इस गाड़ी ने लोगों के दिलों पर राज किया। हालांकि, इसके बाद इस गाड़ी को बंद कर दिया गया है। यह पॉपुलर कार 1976 की वॉक्सहॉल VX सीरीज कार पर बेस्ड थी, यही वजह है कि यह कार उस समय भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध अन्य कारों से इतनी अलग दिखती थी।
Hindustan Contessa कितनी पावरफुल?
Contessa अपने समय की लग्जरी कार तो थी ही, साथ ही इसके इंजन ने लोगों को अपना दीवाना बनाया था। यह ऐसी पहली कार थी, जिसमें दो इंजन को रखा गया था। 1,489cc वाला यह इंजन इसके यूरोपीय मॉडल में भी था।
आपको जानकारी के लिए बता दें, बॉलीवुड में सबसे पॉपुलर कारों में से एक थी यह कार। फिल्मों के अलावा रियल लाइफ में एक्टर और विलेन ने इस कार को काफी यूज किया था। यह देश की पहली लग्जरी कार भी थी, जिसकी लोकप्रियता बहुत अधिक थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।