Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OLA मेड इन इंडिया बैटरी सेल निर्माण के लिए बना रही गीगाफैक्ट्री, EV मार्केट में पैठ बनाने की तैयारी

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 27 May 2023 06:14 PM (IST)

    भाविश अग्रवाल ने गीगाफैक्ट्री की ग्राउंडब्रेकिंग पहल की तस्वीरें भी साझा कीं। नई गीगाफैक्टरी ईवी क्षेत्र में एक पैठ बनाने के लिए ओला तैयार है जिसमें कंपनी अधिक दोपहिया वाहनों और यहां तक ​​कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में चार पहिया वाहनों पर काम कर रही है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    EV मार्केट में पैठ बनाने की तैयारी कर रही ओला

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। OLA इलेक्ट्रिक इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा मेड इन इंडिया लिथियम आयन बैटरी बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। कंपनी देश की सबसे बड़ी बैटरी सेल प्रोडक्शन हब बनाने के लिए गीगाफ्रैक्ट्री का निर्माण भी शुरू कर दिया है। ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए गीगीफैक्ट्री के कंस्ट्रक्शन साइट की एक वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर की। आइये जानते हैं कितनी खास है ये गीगाफैक्ट्री।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल हुई थी गीगाफैक्ट्री की घोषणा

    पिछले साल ओला ने कहा था कि वह अपनी बैटरी कमास प्रोडक्शन साल 2023 से गीगाफैक्ट्री से करेंगे इसी क्रम में OLA के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से गीगाफैक्ट्री के निर्माण की वीडियो शेयर की है जिसमें यह दिखाया गया है की गीगाफैक्ट्री का कंस्ट्रक्शन स्टार्ट हो चुका है।

    हालिया अपडेट

    ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी अपकमिंग बैटरी सेल गिगाफैक्टरी के निर्माण की शुरुआत की घोषणा की है, जो भारत में सबसे बड़ी ईवी सेल सुविधा होने का वादा करती है। भाविश अग्रवाल ने गीगाफैक्ट्री की ग्राउंडब्रेकिंग पहल की तस्वीरें भी साझा कीं। नई गीगाफैक्टरी ईवी क्षेत्र में एक समग्र खिलाड़ी बनने की ओला की योजनाओं के अनुरूप है, जिसमें कंपनी अधिक दोपहिया वाहनों और यहां तक ​​कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में चार पहिया वाहनों पर काम कर रही है।

    R&D पर तेजी से चल रहा काम?

    ओला दुनिया के सबसे एडवांस सेल अनुसंधान केंद्र का निर्माण कर रही है, जो हमें तेजी से विस्तार और नवाचार करने और दुनिया में सबसे एडवांस और किफायती ईवी उत्पादों का निर्माण करने में सक्षम बनाएगी।

    इन लोगों को मिलेगा रोजगार

    कंपनी दुनिया भर में टॉप सेल आर एंड डी प्रतिभाओं की भी भर्ती कर रही है और 500 पीएचडी और इंजीनियरों को रोजगार देगी। ओला इलेक्ट्रिक ने अगस्त 2021 में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। इसके अलावा, कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक कार विकसित कर रही है। दोपहिया और कारों जैसी लंबी अवधि की रणनीतिक परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने के अलावा, ओला की अन्य रणनीतिक परियोजनाओं में सेल अनुसंधान, पुणे टेक सेंटर का निर्माण और फ्यूचरफाउंड्री यूके शामिल हैं।