Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्री में अपने नाम करें OLA S1 Pro scooter, कंपनी के मालिक भाविश अग्रवाल ने बताई ट्रिक

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 27 May 2023 02:53 PM (IST)

    अगर आप ईनाम के रूप में ओला एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आपके लिए बेहतरीन मौका है। इसके लिए आपको आसीई इंजन या पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों के मीम बनाने पड़ेंगे। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    ईनाम में मिल रहा ये स्पेशल एडिशन जानें कैसे?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड देश में सबसे अधिक है। सेल्स के लिहाज से भी देखा जाए तो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तुलना में सबसे अधिक बिकती है। कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल हमेशा से अपने सोशल मीडिया पर आईसी इंजन को लेकर ट्रोल करते रहते हैं और इलेक्ट्रिक व्हीकल को फ्यूचर बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज अपने टि्वटर हैंडल से भाविश अग्रवाल ने ओला S1 प्रो स्पेशल एडिशन फ्री में इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है और उन्होंने यह भी बताया है कि यह स्कूटर किसको देंगे और इसके लिए क्या करना पड़ेगा। अगर आप भी फ्री में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर लाना चाहते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें।

    कैसे मिलेगा ईनाम?

    भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से लिखा कि मैं कुछ फनी आईसी और पेट्रोल व्हीकल पर मीम बनाने की कोशिश कर रहा हूं। अगर आपके पास हो तो कृपया शेयर करें, जिनका मीम आज का सबसे बेस्ट होगा उन्हें OLA S1 प्रो स्पेशल एडिशन ईनाम के तौर पर दिया जाएगा।

    इससे पहले होली के समय ईनाम में दिया गया गया था स्कूटर

    ये पहली बार नहीं है जब भाविश अग्रवाल अपने ट्विटर हैंडल से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को ईनाम के तौर पर दे रहे हैं। इससे पहले होली के समय कुछ ऐसा ही ऑफर उनके द्वारा दिया गया था।

    उस समय ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए कहा था कि लोकप्रिय मांग के कारण, हम इनमें से 5 को विशेष होली संस्करण के रूप में बनाएंगे। आपने अपने S1 के साथ होली कैसे मनाई, इसकी तस्वीर/वीडियो के साथ कमेंट करें और टॉप 5 विजेता को ये होली एडिशन इनाम के रूप में मिलेगा।