Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G-Wagon का इलेक्ट्रिक वर्जन EQG 580 कल होगी लॉन्च; 473 किमी की रेंज, ADAS फीचर्स समेत मिलेंगे कई सुविधाएं

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 08:00 PM (IST)

    2025 Mercedes-Benz EQG 580 कल यानी 9 जनवरी 2025 को लॉन्च होने जा रही है। यह G-Wagon का इलेक्ट्रिक वर्जन है। जिसका काफी हद तक डिजाइन G-Wagon के ICE वर्जन जैसा ही रखा गया है। इसमें 116 kWh का बैटरी पैक मिलेगा जिसके फुल चार्ज होने पर 473 किमी तक का रेंज मिलने का दावा कंपनी कर रही है। इसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है।

    Hero Image
    Mercedes Benz EQG 580 सिंगल चार्ज में 473 किमी तक का रेंज देगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मर्सिडीज-बेंज अपनी पॉपुलर G-Wagon का इलेक्ट्रिक वर्जन 9 जनवरी 2025 को लॉन्च करने जा रही है। इलेक्ट्रिक वर्जन का नाम Mercedes-Benz EQG 580 रखा गया है। इसका डिजाइन काफी हद तक इसके ICE वर्जन जैसा रखा गया है, लेकिन इसमें काफी हद तक नए डिजाइन एलिमेंट को भी शामिल किया गया है। इसमें आपको बड़ा बैटरी पैक, कई इलेक्ट्रिक मोटर समेत कई सारे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे। आइए Mercedes-Benz EQG 580 में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन

    • मर्सिडीज-बेंज EQG 580 के डिजाइन की बात की करें तो इसके सिग्नेचर बॉक्सी बॉडी स्टाइल को बरकरार रखा गया है। इसमें आपको पहले की तरह ही गोल हेडलाइट्स और चौकोर ग्रिल मिलेगी, जिसके चारों तरफ LED स्ट्रिप्स दी गई है।
    • G-Wagon के इलेक्ट्रिक वर्जन में पांच ट्विन-स्पोक 18-इंच एलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो ग्लॉस ब्लैक कलर में फिनिश किए गए हैं। इसका पिछला हिस्सा ICE वर्जन जैसा ही दिखाई देता है। इसमें फ्लैट टेलगेट दिया गया है, जो SUV के बुच लुक को और भी बेहतर बनाता है।

    Mercedes-Benz EQG 580

    इंटीरियर और फीचर

    • मर्सिडीज-बेंज EQG 580 में प्रीमियम केबिन दिया गया है, जिसे बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें डुअल-डिस्प्ले के साथ-साथ बहुत सारे फिजिकल बटन दिए गए हैं। केबिन को ओपन-पोर वॉलनट वुड फिनिश दिया गया है।
    • G-Wagon के इलेक्ट्रिक वर्जन में डूअल 12.3-इंच डिस्प्ले (ड्राइवर के डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए), प्रीमियम बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, एक 360-डिग्री कैमरा, ADAS सुविधाएँ, कई एयरबैग, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस फोन चार्जर जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।

    Mercedes-Benz EQG 580

    बैटरी पैक और रेंज

    • मर्सिडीज-बेंज EQG 580 में 116 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे क्वाड-इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप से जोड़ा गया है। इसके सभी मोटर मिलकर 587 PS की पावर और 1,164 Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं। इसके पहिए 360-डिग्री स्पिन कर सकते हैं।
    • कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इसमें लगी हुई बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 473 किमी तक का रेंज देगी। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है। इसमें लगे मोटर की वजह से यह सिर्फ 4.7 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।

    Mercedes-Benz EQG 580

    एक्सपेक्टेड कीमत

    मर्सिडीज-बेंज EQG 580 की एक्स-शोरूम कीमत करीब 3 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है। वैसे तो भारतीय बाजार में इसका किसी से सीधा मुकाबला नहीं है, लेकिन यह ग्लोबल लेवल पर Jeep Wrangler 4xe और Defender EV जैसे इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडर्स के साथ मुकाबला करते हुए दिख सकती है।

    यह भी पढ़ें- Sony-Honda की पहली इलेक्ट्रिक कार Afeela 1 EV लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी 480km तक का रेंज

    comedy show banner
    comedy show banner