Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fuel-efficient Diesel SUVs: 20 लाख से कम दाम में आती हैं ये जबरदस्त माइलेज वाली डीजल एसयूवी, चेक करिए लिस्ट

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 07:05 PM (IST)

    Fuel-efficient Diesel SUVs हाल ही में पेश की गई Tata Nexon Facelift डीजल इंजन के साथ भी आती है। इसका डीजल इंजन 115 एचपी की अधिकतम पावर और 260 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। नेक्सन का डीजल मैनुअल वेरिएंट 25.4 किमी प्रति लीटर का एआरएआई-प्रमाणित माइलेज प्रदान करता है। Kia Sonet में 1.5-लीटर डीजल इंजन का उपयोग किया गया है।

    Hero Image
    अपने इस लेख में हम आपके लिए 20 लाख से कम दाम में आने वाली डीजल एसयूवी की लिस्ट लेकर आए हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। एसयूवी सेगमेंट भारतीय कार खरीदारों के बीच मजबूत आकर्षण हासिल कर रहा है। अगर आप निकट भविष्य में ऐसी ही कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसी ही कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। हमारी सूची में फ्यूल इफीशियंट डीजल कार शामिल हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Nexon

    हाल ही में पेश की गई Tata Nexon Facelift डीजल इंजन के साथ भी आती है। इसका डीजल इंजन 115 एचपी की अधिकतम पावर और 260 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। नेक्सन का डीजल मैनुअल वेरिएंट 25.4 किमी प्रति लीटर का एआरएआई-प्रमाणित माइलेज प्रदान करता है, जबकि एएमटी वेरिएंट 23.64 किमी प्रति लीटर की फ्यूल एफिशियंशी देता है।

    Kia Sonet

    Kia Sonet में 1.5-लीटर डीजल इंजन का उपयोग किया गया है, जो 115 एचपी पावर और 250 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है और इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और एक iMT के साथ पेश किया गया है। ARAI के मुताबिक, Kia Sonet का डीजल मैनुअल वेरिएंट 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है, जबकि इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट 19 किलोमीटर प्रति लीटर की फ्यूल इकॉनमी प्रदान करता है।

    Mahindra XUV300

    Mahindra XUV300 1.5-लीटर डीजल इंजन से लैस है, जो 117 hp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ARAI के अनुसार, XUV300 डीजल मैनुअल वेरिएंट 20.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है और इसका डीजल AMT वेरिएंट 20 किमी प्रति लीटर की फ्यूल एफिशियंशी प्रदान करने में सक्षम है।

    Hyundai Creta

    सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज एसयूवी, Hyundai Creta 1.5-लीटर डीजल इंजन से अपनी शक्ति प्राप्त करती है, जो 21.4 किमी प्रति लीटर का एआरएआई-प्रमाणित माइलेज प्रदान करती है। वहीं, इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट 18.5 किमी प्रति लीटर की फ्यूल एफिशियंशी प्रदान करने में सक्षम है।

    Tata Harrier

    Tata Harrier 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 170 एचपी पावर और 350 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इसे या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ चुना जा सकता है। हैरियर के मैनुअल वेरिएंट के साथ 16.35 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 14.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा किया गया है।

    Mahindra Bolero Neo

    Mahindra Bolero Neo 1.5-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है। ये एसयूवी 100 एचपी की अधिकतम शक्ति और 260 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करती है। एआरएआई के अनुसार, 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ, महिंद्रा बोलेरो नियो का माइलेज 18.04 किमी प्रति लीटर है।

    ​​