Move to Jagran APP

TVS बाइक से लेकर इलेक्ट्रिक स्कूटर तक, पिछले महीने खूब बिकीं टीवीएस की टू-व्हीलर्स

TVS Sales Report March 2023 कंपनी ने कहा कि उन्होंने टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री मार्च 2023 में 15364 यूनिट्स की। जो कि एक साल पहले सामान अवधि में 1799 इकाई की बिक्री हुई थी। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavPublished: Sat, 01 Apr 2023 05:35 PM (IST)Updated: Sat, 01 Apr 2023 05:35 PM (IST)
TVS बाइक से लेकर इलेक्ट्रिक स्कूटर तक, पिछले महीने खूब बिकीं टीवीएस की टू-व्हीलर्स
पिछले महीने मार्च में खूब बिकीं टीवीएस की टू-व्हीलर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TVS ने पिछले महीने 3,17,152 मोटरसाइकिलों को बेचने में कामयाब रही। जो मार्च 2022 में बेची गई 3,07,954 बाइक्स की तुलना में 3 प्रतिशत अधिक हैं। टीवीएस मोटर कंपनी ने एक बयान में कहा कि कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 5 प्रतिशत बढ़कर 3,07,559 इकाई हो गई, जबकि मार्च 2022 में यह 2,92,918 इकाई थी।

loksabha election banner

घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री

TVS घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 2,40,780 इकाई रही, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 1,96,596 इकाई थी, जो 22 प्रतिशत अधिक है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की भी रही डिमांड

कंपनी ने कहा कि उन्होंने टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री मार्च 2023 में 15,364 यूनिट्स की। जो कि एक साल पहले सामान अवधि में 1,799 इकाई की बिक्री हुई थी।

थ्री व्हीलर्स की बिक्री भी गिरावट दर्ज

मार्च 2022 में 15,036 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने तिपहिया वाहनों की बिक्री 9,593 इकाई रही। मार्च 2023 में कुल निर्यात भी कम होकर 75,037 यूनिट रहा, जबकि मार्च 2022 में यह 1,09,724 यूनिट था।पिछले महीने दोपहिया वाहनों का निर्यात 66,779 इकाई रहा, जो एक साल पहले 95,962 इकाई था।

TVS Apache RTR 160 2v राइडिंग एक्सपीरिएंस

अगर आप डेली सिटी में ट्रैवल करते हैं और आपको कई बार ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है तो आपके लिए बाइक बेस्ट है। वहीं लॉन्ग ट्रिप के लिए ये बाइक चुनते हैं तो हो सकता है आपको थोड़ी समस्या हो सकती है। बाइक की कंट्रोलिंग मुझे काफी अच्छे लगी, पिकअप भी ठीक था, लेकिन अर्बन मोड से जब आप स्पोर्ट्स मोड में चेंज करते हैं तो तुरंत वो स्पोर्ट्स मोड वाली फील नहीं आती है। हालांकि, कुछ सेकेंड दूर चलने के बाद आपको स्पोर्ट मोड वाली फिलिंग मिल जाएगी।

80-85 की स्पीड जब मैं क्रॉस किया तो बाइक थोडा सी लहराई (वाइब्रेट की)। हालांकि, इससे राइडिंग पर कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। मेरी हाइट 5 फीट 6 इंच है तो मेरे हिसाब से मुझे इसको हैंडल करने, बैठने, ट्रैफिक के दौरान चालाने में कोई परेशानी नहीं हुई। पहले वाली बाइक की तुलना में इस बाइक के वजन को 2 किलो हल्का कर दिया गया है। आप इसपर बैठ कर अपने हिसाब से आगे पीछे बाइक को बैठे-बैठे कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.