Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Zest 110: हैंडलिंग में आसान, फीचर्स है दमदार, टीवीएस का स्कूटर सिर्फ 74000 रुपये से शुरु

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Thu, 30 Mar 2023 10:03 AM (IST)

    TVS Zest 110 में काफी दमदार इंजन मिलता है। जिसके कारण इसका पिकअप काफी बढ़िया है। इसमें आपको काफी दमदार फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें कंपनी ने 109.7 cc का इंजन दिया है। चलिए आपको इस स्कूटर की खासियत बताते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    TVS Zest 110 हैंडलिंग से लेकर फीचर्स में दमदार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TVS Zest 110: भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार स्कूटर्स मौजूद है, लेकिन क्या आप अपने लिए एक हल्का और कई दमदार फीचर्स से लैस स्कूटर को ढूढ़ रहे हैं, तो आज हम आपके लिए एक ऐसे स्कूटर की जानकारी लेकर आए हैं, जिसका वजन 103 किलोग्राम है। अगर आप महिला हैं तो आपके लिए ये स्कूटर काफी बढ़िया है। चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Zest 110

    टीवीएस जेस्ट 110 (TVS Zest 110) स्कूटर का डिजाइन काफी दमदार है। यह स्कूटर ग्लॉस और मैट पेंट स्कीम के साथ आती है। कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इस स्कूटर के ग्लॉस पेंट वेरिएंट की कीमत 73,036 रुपये और मैट पेंट वेरिएंट की कीमत 74,713 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।

    TVS Zest 110 स्कूटर का वजन

    इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसका वजन कम है। इसका वजन मात्र 103 किलोग्राम है। यह अपने सेगमेंट में सबसे हल्की 110 सीसी स्कूटर है। इसका वजन कम होने के कारण हैंडलिंग भी काफी आसान है। इसलिए इस स्कूटर को महिलाएं काफी आराम से चला सकती है।  

    TVS Zest 110 फीचर्स

    फीचर्स की बात करें तो इसमें, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कस्टर, सेल्फ स्टार्ट के साथ किक स्टार्ट और कॉम्बी ब्रेक सिस्टम भी मिलता है। सेफ्टी के तौर पर इस स्कूटर में पार्किंग ब्रेक दिया गया है जो स्कूटर को ढलान में खिसकने से रोकता है

    TVS Zest 110 इंजन

    टीवीएस के इस स्कूटर में काफी दमदार इंजन मिलता है। इसके बेहतर  इंजन के कारण  पिकअप काफी बढ़िया है। इसमें कंपनी ने 109.7 cc का इंजन दिया है। यह सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक इंजन 5500 rpm पर 5.75kW का पॉवर और 8.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है , वहीं इसकी माइलेज 60-65 किमी/लीटर तक है।