Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिलचिलाती गर्मी में कैसे रखें अपनी कार को ठंडा? बस करना होगा ये काम

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 24 Apr 2023 11:14 AM (IST)

    आपको समय दर समय अपने वाहन के कूलेंट लेवल की जांच करते रहना चाहिए। आप पूरे गर्मी के महीनों में इसे समय - समय से भरते रहें। ध्यान रहें की कूलेंट लेवल की जांच और रीफिल इंजन के ठंडा होने पर ही करें। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    गर्मियों में गाड़ियों का अधिक ध्यान रखने की जरूरत

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में तेजी से गर्मी बढ़ने लगी है। धूप के कारण दोपहर के समय बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं कड़ी धूप में गाड़ी खड़ी होने के कारण कई प्रकार की प्रॉब्लम होती है। इसलिए इस खबर के माध्यम से आपको बताएं उन टिप्स के बारे में जिसको फॉलो करके आप गर्मी के समय में अपनी गाड़ी की सही से हिफाजत रख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौसम में कूलेंट का रखें खास ध्यान

    गर्मी के सीजन में ओवरहीटिंग के मामले सबसे अधिक आते हैं, ऐसे में आपको समय दर समय अपने वाहन के कूलेंट लेवल की जांच करते रहना चाहिए। आप पूरे गर्मी के महीनों में इसे समय - समय से भरते रहें। ध्यान रहें की कूलेंट लेवल की जांच और रीफिल, इंजन के ठंडा होने पर ही करें। इंजन के गर्म होने पर वाल्व खोलने से आप जल सकते है या आपको गंभीर चोट भी आ सकती है। इसलिए अतिरिक्त सावधानी जरूरी है।

    एसी को चेक करें

    जब गाड़ी सर्विस करवाने जाएं उस दौरान एसी की जांच जरूर करवाएं। क्योंकि इस मौसम में एसी का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाएगा। अगर आपके गाड़ी की एसी सही रहती है तो आपकी गाड़ी माइलेज भी सही ढ़ंग से देगी।

    खिड़कियों को टिंट करें

    भारत में कार की खिड़कियों को टिंट करने के नियम बनाए गए है। जिसके अनुसार आप बग़ल की खिड़कियों को 70% और आगे पीछे 30% से ज़्यादा टिंट नहीं कर सकते। अपने कार की खिड़कियों को टिंट करने से आपको कार के इंटीरियर को ठंडा रखने में काफी मदद मिल सकती है। यातायात नियमों का पालन करते हुए खिड़कियों को टिंट करके आप काफ़ी हद तक अपने कार को अधिक तापमान से बचा सकते हैं।

    छांव में करें पार्क

    इस मौसम में कोशिश करें कि आपकी गाड़ी जहां खड़ी हो वहां छांव होना चाहिए। छाया में पार्क करने से आपके गाड़ी की चमक तो बरकरार तो रहेगी ही, साथ ही साथ

    इससे आपकी गाड़ी भी अंदर से ठंड़ी रहेगी।

    एयर प्रेशर को रखें मेंटेन

    टायर गाड़ी के प्रमुख पार्ट्स में से एक है। गर्मी के मौसम में टायर प्रेशर थोड़ी जल्दी से गिरता है। ऐसे में समय दर समय गाड़ी के टायर का प्रेशर चेक करते हैं। इससे माइलेज तो बेहतर होगी ही साथ ही साथ चिलचिलाती गर्मी में आपकी गाड़ी धोखा देने से बची रहेगी।