Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमदार फीचर्स वाली हैं ये 5 कारें, कीमत 6 लाख रुपये से कम

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 27 Oct 2017 07:56 AM (IST)

    जानें उन कारों के बारे में जिसमें सबसे ज्यादा फीचर्स शामिल हैं और बजट में 6 लाख रुपये से कम हैं

    दमदार फीचर्स वाली हैं ये 5 कारें, कीमत 6 लाख रुपये से कम

    नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्राहकों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। कार कंपनियां भी अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए नए प्रोडक्ट्स को बना रही हैं। बढ़ती टेक्नोलॉजी को देखते हुए कार खरीदार अब अच्छी माइलेज, स्पेस और कीमत के अलावा कार में आने वाले फीचर्स पर भी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। कार खरीदने के लिए अब ग्राहक सेफ्टी, स्टाइल, इंजन परफॉर्मेंस और फीचर्स को अपने दिमाग में रखते हैं। ऐसे में ग्राहक कार के टॉप एंड मॉडल्स को चुनते हैं। आज जागरण ऑटो आपको अपनी इस खबर में बताने जा रहा है उन कारों के बारे में जिसमें सबसे ज्यादा फीचर्स शामिल हैं और बजट में 6 लाख रुपये से कम हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. फोर्ड फीगो ट्रेंड

    भारत में इसकी कीमत 5.57 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। इस कार में फीचर्स के तौर पर ABS के साथ EBD, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, ऑटो डोर लॉक, बैटरी सेवर, पावर विंडो, की लेस एंट्री, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल ऑडियो और 4 स्पीकर दिए गए हैं। इसके साथ ही इस कार में 1196CC का पेट्रोल इंजन लगा है जो फ्रंट व्हील में पावर सप्लाई करता है। इंजन 64.7kW की पावर के साथ 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार का माइलेज 18.13 किलोमीटर प्रति लीटर है।

    2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट VXi ABS

    बाजार में इसकी कीमत 5.73 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। फीचर्स के तौर पर इसमें ड्राइवर एयरबैग्स, को-ड्राइवर एयरबैग्स, सीट बेल्ट वार्निंग, ABS के साथ EBD, इंजन इमोबिलाइजर, सेंटर लॉकिंग रिमोट, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एडजस्टेबल ORVM, क्रोम हैंडल्स, और 4 स्पीकर के साथ USB, AUX वाला म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। इसमें लगा 1197CC के सीरीज VVT, 4 सिलेंडर DOHC इंजन फ्रंट व्हील पर पावर सप्लाइ करता है। यह इंजन 83bhp की पावर के साथ 115Nm की टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5 मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

    3. मारुति इग्निस जेटा पेट्रोल

    Image result for maruti ignis jagran

    इस कार की कीमत 5.63 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। फीचर्स के तौर पर इसमें ड्राइवर एयरबैग्स, को-ड्राइवर एयरबैग्स, रियर में मडिल थ्री पाइंट सीटबेल्ट, चाइल्ड सीट एंकर पाइंट्स, सीट बेल्ट वार्निंग, ABS के साथ EBD, की-लेस एंट्री, इंजन इमोबिलाइजर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, रीयर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर सीट बेल्‍ट रि‍मांडर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, और 6 स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसमें 1197cc का 4 सिलेंडर इनलाइन पेट्रोल इंजन लगा है। फ्रंट व्हील ड्राइव वाला यह इंजन 82bhp की पावर जनरेट करता है।

    4. टोयोटा इटियोस लीवा वी पेट्रोल

    टोयोटा इटियोस के इस मॉडल की कीमत 5.67 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। फीचर्स के तौर पर इसमें ड्राइवर एयरबैग्स, को-ड्राइवर एयरबैग्स, सीट बेल्ट वार्निंग, ABS के साथ EBD, इंजन इमोबिलाइजर, की-लेस एंट्री, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, चाइल्ड रीस्ट्रेनट सिस्टम ISOFIX x 2, ऑटो डोर लॉक, ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर सेंसर, रियर डिफॉगर, रियर हैडरेस्ट, फ्रंट फॉग लैंप्स और 4 स्पीकर के साथ इंटीग्रेटेड म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। इसमें 1197CC वाला 4 सिलेंडर 16V, DOHC पेट्रोल इंजन दिया गया है। फ्रंट व्हील ड्राइव वाला यह इंजन 79bhp की पावर और 104Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। कार का माइलेज 18.16 किलोमीटर प्रति लीटर है।

    5. मारुति बलेनो डेल्टा

    Image result for maruti baleno delta jagran

    मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार में कई फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 5.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। बलेनो में ड्राइवर एयरबैग्स, को-ड्राइवर एयरबैग्स, सीट बेल्ट वार्निंग, ABS के साथ EBD, इंजन इमोबिलाइजर, की-लेस एंट्री, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, ऑटो हैडलैंप, स्टीयरिंग माउथ ऑडियो एंड वायस कंट्रोल, रीयर डिफॉगर और 4 स्पीकर के साथ इंटीग्रेटेड म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। इसमें 1197CC वाला 4 वेल्व, DOHC, VVT पेट्रोल इंजन लगा है। फ्रंट व्हील ड्राइव वाला यह इंजन 83bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।