Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च से पहले Honda Activa Electric की मिली झलक, सोशल मीडिया पर जारी हुआ पहला Teaser

    जापानी वाहन निर्माता Honda की ओर से जल्‍द ही नए स्‍कूटर को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी की जा रही है। नए स्‍कूटर को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लाया जाएगा। कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के लॉन्‍च (Honda Activa Electric) से पहले सोशल मीडिया पर पहला टीजर (Activa teaser) जारी किया गया है। टीजर में किस तरह की जानकारी मिल रही है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 12 Nov 2024 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    Honda ने सोशल मीडिया पर जारी किया पहले इलेक्ट्रिक स्‍कूटर का टीजर। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापानी दो पहिया वाहन निर्माता Honda Motorcycle And Scooter India (HMSI) की ओर से कई सेगमेंट में बाइक्‍स और स्‍कूटर को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से जल्‍द ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपने पहले उत्‍पाद को लाने की तैयारी की जा रही है। लॉन्‍च से पहले होंडा ने इलेक्ट्रिक स्‍कूटर का टीजर जारी किया है। जारी हुए टीजर में क्‍या जानकारी मिल रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Activa Electric का टीजर जारी

    होंडा स्‍कूटर्स की ओर से जल्‍द ही EV सेगमेंट में अपने पहले उत्‍पाद के तौर पर Honda Activa Electric को लॉन्‍च (Honda EV launch) कर दिया जाएगा। लॉन्‍च से पहले कंपनी ने अपने स्‍कूटर का पहला Teaser जारी कर दिया है। सोशल मीडिया पर जारी हुए टीजर में यह पक्‍का हो गया है कि यह एक स्‍कूटर होगा।

    यह भी पढ़ें- EICMA 2024 में Royal Enfield Bear 650 लॉन्च, दमदार इंजन और रेट्रो स्पोर्टी लुक के साथ मारी एंट्री

    टीजर से मिली यह जानकारी

    सोशल मीडिया पर होंडा के आधिकारिक अकाउंट पर कुछ सेकेंड का वीडियो टीजर (Activa Electric teaser) जारी किया गया है। जिसमें बड़ी हेडलाइट को दिखाया गया है। हेडलाइट के नीचे की ओर Honda का लोगो भी दिखाई दे रहा है। इस तरह की लाइट को होंडा की ओर से Activa स्‍कूटर में दी जाती है। जिसके बाद यह कंफर्म हो गया है 27 नवंबर को कंपनी पहले इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के तौर पर एक्टिवा को लॉन्‍च करेगी।

    मीडिया इनवाइट में मिली थी डिटेल

    होंडा की ओर से पहले इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के तौर पर Honda Activa Electric के पहले टीजर को जारी करने से पहले कंपनी की ओर से मीडिया इनवाइट भेजा गया था। जिसमें स्‍कूटर के लॉन्‍च को लेकर जानकारी दी गई थी। इसमें यह बताया गया था कि 27 नवंबर 2024 को नए वाहन को लॉन्‍च किया जाएगा।

    साल 2023 में दिखाया था डिजाइन

    होंडा की ओर से 29 मार्च 2023 को मानेसर में अपनी फैक्‍ट्री में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में दो नए उत्‍पादों को लाने की जानकारी दी गई थी। इनमें से एक वाहन को फिक्‍स बैटरी के साथ और दूसरे को रिमूवेबल बैटरी के साथ लाने की जानकारी मिली थी। इसके बाद से ही उम्‍मीद की जा रही थी कि Honda Activa के Electric Version को भारत में फिक्‍स बैटरी के साथ लाया जा सकता है।

    किनसे होगा मुकाबला

    भारतीय बाजार में कई निर्माताओं की ओर से Electric Vehicle सेगमेंट में अपने दो पहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। इनमें TVS iQube, Ola S1, Ather Rizta, 450 जैसे Electric Scooter शामिल हैं। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि अगर होंडा की ओर से Activa Electric Scooter को लॉन्‍च किया जाता है तो उसका सीधा मुकाबला TVS, OLA, Ather के इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स के साथ होगा।

    यह भी पढ़ें- Royal Enfield की बाइक्‍स की मांग में आई गिरावट, SIAM की रिपोर्ट से मिली जानकारी

    View this post on Instagram

    A post shared by Honda 2 Wheelers India (@honda2wheelerin)