फरवरी 2025 में ऑटो इंडस्ट्री का क्या रहा हाल, जानिए किस कंपनी ने बेची कितनी गाड़ियां
February 2025 car sales Report ऑटोमेकर्स ने फरवरी 2025 में अपनी गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा जारी कर दिया है। जिसमें से महिंद्रा ने फरवरी 2025 में गाड़ियों की बिक्री में सालाना आधार पर 19% प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही टोयोटा ने अपनी गाड़ियों की बिक्री में 13% की बढ़ोतरी की है। किआ इंडिया ने 23.89% की सालाना वृद्धि की है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 का फरवरी महीना कुछ ऑटोमेकर के लिए अच्छा तो कुछ ऑटोमेकर के लिए काफी खराब रहा। इस महीने कुछ कंपनी की गाड़ियां जमकर बिकी तो कुछ की बिक्री में गिरावट देखने के लिए मिली है। फरवरी 2025 में मारुति सुजुकी, महिंद्रा और किआ इंडिया की गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है, जबकि हुंडई इंडिया और टाटा की गाड़ियों की बिक्री में गिरावट देखने के लिए मिली है। आइए जानते हैं कि फरवरी 2025 का महीना ऑटो इंडस्ट्री के लिए कैसा रहा?
1. Hyundai Auto February 2025 car sales
फरवरी 2025 में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) की कुल 58,727 गाड़ियों की बिक्री हुई थी, जो पिछले साल फरवरी 2024 में बेची गई गाड़ियों की तुलना में 2.93% है। इसकी गाड़ियों की बिक्री में घरेलू बाजार में 4.93% की गिरावट देखने के लिए मिली है, जबकि निर्यात में 6.8% की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। महीने-दर-महीने (MoM) में घरेलू बिक्री में 11.62% की गिरावट आई है, जो जनवरी 2025 में 54,003 यूनिट से कम है। हुंडई का निर्यात प्रदर्शन मजबूत रहा, जिसने फरवरी 2024 में 10,300 यूनिट से 6.8% की सालाना वृद्धि के साथ 11,000 यूनिट दर्ज की है।
2. Mahindra Auto February 2025 car sales
फरवरी 2025 में महिंद्रा की गाड़ियों की बिक्री में 19% की सालाना बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। कंपनी की एसयूवी की बिक्री में 100% योगदान रहा। जनवरी 2025 के महीने में बिक्री प्रदर्शन की तुलना में मामूली 0.4% की गिरावट के साथ मासिक आधार पर संख्या को बनाए रखा। पिछले महीने 50,420 गाड़ियों की बिक्री की। फरवरी 2024 में बेची गई 42,401 इकाइयों की तुलना में यह 19% (सटीक रूप से 18.91%) की सालाना वृद्धि को दिखाता है।
3. Maruti Suzuki February 2025 car sales
फरवरी 2025 में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) की कुल 1,99,400 गाड़ियों की बिक्री हुई है, जो फरवरी 2024 की 1,97,471 गाड़ियों से मामूली बढ़ोतरी को दिखाता है। घरेलू बिक्री में 1,74,379 गाड़ियां और निर्यात में 25,021 गाड़ियों की बिक्री हुई है। मारुति सुजुकी के लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) की बिक्री में कुछ गिरावट देखने के लिए मिली है, लेकिन कंपनी ने यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री में बढ़ोतरी जारी रखी है।
4. Tata Motors February 2025 car sales
फरवरी 2025 में टाटा मोटर्स की गाड़ियों की बिक्री में 8.79% कमी देखने के लिए मिली है। फरवरी 2025 में कुल 46,811 गाड़ियों की बिक्री रही, जो पिछले वर्ष की 51,321 मॉडलों की तुलना में कम है। इनके घरेलू बिक्री और इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की डिमांड में 22.82% की कमी देखने के लिए मिली है, लेकिन निर्यात में 596.30% की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। महीने-दर-महीने की बिक्री के आधार पर 3.41% की गिरावट आई है।
5. Kia India February 2025 car sales
फरवरी 2025 में किआ इंडिया ने 25,026 गाड़ियों की कुल बिक्री की है, जो पिछले साल की 20,200 यूनिट्स से 23.89% की सालाना वृद्धि को दिखाता है। कंपनी ने महीने-दर-महीने के आधार पर फरवरी में एक गाड़ी ज्यादा बेची है। फरवरी 2025 में गाड़ियों की बिक्री को बनाए रखने में किआ की सोनेट, सेल्टोस, सिरोस और कैरेंस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
6. Toyota India February 2025 car sales
फरवरी 2025 में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने कुल 28,414 गाड़ियों की बिक्री की है, जो फरवरी 2024 की 25,220 गाड़ियों की बिक्री से 13% ज्यादा है। घरेलू बिक्री में पिछले साल की तुलना में 13.36% की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। निर्यात में 4.17% की वृद्धि हुई है। FY 2025 में अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक टोयोटा ने कुल 306,105 यूनिट्स बेची, जो पिछले साल की समान अवधि से 30% अधिक है। टोयोटा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी यूटिलिटी व्हीकल लाइनअप को दिया, जिसमें इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस, फॉर्च्यूनर, लेजेंडर, हिलक्स और रुमियन शामिल हैं, जो कुल बिक्री का 68% हिस्सा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।