Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Father’s Day 2023: कार और बाइक के शौकीन हैं डैड, तो गिफ्ट करें ये जबरदस्त एक्सेसरीज

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 07:40 AM (IST)

    Fathers Day पर आप अपने डैड को Motorsport-inspired watch Car perfume Air compressor और Sunglasses गिफ्ट कर सकते हैं। पूरी दुनिया में जून के तीसरे रविवार यानी 18 जून को फादर्स डे मनाया जा रहा है।(फाइल फोटो जागरण)।

    Hero Image
    Father's Day gift ideas for auto enthusiasts

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पूरी दुनिया जून के तीसरे रविवार को Father's Day मनाती है। इस साल ये 18 जून को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बहुत से लोग अपने डैड को गिफ्ट देकर फादर्स डे विश करते हैं। अगर आप एक ऑटो प्रेमी हैं और इसी के इर्द-गिर्द कोई गिफ्ट खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए हम अपने इस लेख में ऐसे ही चीजों की लिस्ट लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunglasses

    धूप वाले मौसम में ड्राइविंग के दौरान Sunglasses बहुत उपयोगी साबित होते हैं। इन्हे खरीदते हुए ऐसा स्टाइल चुनें, जिसमें आपको लगे कि डैड के ऊपर ये अच्छा लगेगा। आप देश की पॉपुलर ई-कॉमर्स साइटों या फिर ऑटोमोटिव ब्रांड से धूप का चश्मा खरीद सकते हैं। हमारी सलाह है कि UV प्रोटेक्शन वाले चश्मों को खरीदें।

    Motorsport-inspired watch

    घड़ी हमेशा से एक जरूरी चीज रही है। अगर आपके पास लिमिटेड बजट है और आप इस फादर्स डे अपने डैड को एक बेहतीरन गिफ्ट देना चाहते हैं तो Motorsport-inspired watch एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। आप ऑटोमोबाइल निर्माताओं या फिर ऑनलाइन खरीदारी के जरिए ऑटोमोटिव-थीम वाली घड़ी खरीद सकेंगे।

    Car perfume

    कार को हमेशा सुगंधित बनाए रखने के लिए इसमें परफ्यूम का होना बहुत जरूरी है। आप कई प्रकार की Car perfume में से किसी एक को चुन सकते हैं। इनमें जैल, लटकने वाले सुगंधित कार्ड से लेकर बोतलबंद सुगंधित डिस्पेंसर शामिल हैं। खरीदते समय हल्के परफ्यूम पर विचार करें क्योंकि बहुत तेज सुगंध की वजह से आपके डैड कार में असहज महसूस कर सकते हैं।

    Air compressor

    मौजूदा समय में कार मालिकों के लिए ये बहुत उपयोगी डिवाइस है। ये टायर के दबाव को नियंत्रित रखने, वाहन की देखभाल करने और सड़क पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के सबसे आसान तरीकों में से एक है। आप अपने बजट के आधार पर या तो कॉर्डेड या कॉर्डलेस एयर कंप्रेशर खरीद सकते हैं। हमारी सलाह है कि एक इन्फ्लेटर खरीदें, जिसकी मदद से टायरों को मॉनीटर करने के साथ-साथ इनमें हवा भी भरी जा सकती है।