Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fastest Bike In The World: ये हैं दुनिया की तीन सबसे तेज चलने वाली मोटरसाइकिलें

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Tue, 08 Nov 2022 01:01 PM (IST)

    Fastest Bike In The World सबसे तेज चलने वाली बाइकों की बात करें आज बहुत सी कंपनियां इस तरह के सुपरबाइक्स को बना रही हैं। दुनिया की सबसे तेज मोटरसाइकिल को 676 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Fastest Bike In The World 2022, See Full Details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Fastest Bike In The World: आज के समय में ज्यादातर स्पोर्टी और शानदार स्पीड वाली बाइक्स युवाओं की पहली पसंद है। इस कारण भारत में यामाहा और केटीएम जैसी बाइक्स की खूब बिक्री हो रही है। लेकिन आज हम सिर्फ स्पीड नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे तेज चलने वाली मोटरसाइकिलों के बारे में बात कर रहे हैं। इनमें अधिकतम 676 किलोमीटर प्रति घंटे तक की टॉप-स्पीड देखने को मिलती है, जिससे जब इन बाइक्स को चलाया जाता है तब ऐसा लगता है कि ये हवा से बाते कर रही हैं। इन बाइक्स के सामने अच्छी से अच्छी कारों का भी कोई मुकाबला नहीं है। तो चलिए दुनिया की तीन सबसे स्पीड बाइक्स के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dodge Tomahawk

    टॉप स्पीड- 676 किलोमीटर प्रति घंटा

    दुनिया की सबसे स्पीड वाली बाइक्स में पहला नाम डॉज टॉमहॉक का आता है। यह बाइक इतनी तेज है कि इसे 420 मील (676 किलोमीटर) की स्पीड तक चलाया जा सकता है। इससे यह दुनिया में सबसे तेज मोटरसाइकिल का खिताब भी अपने नाम करती है।

    बाइक में 8.3-लीटर वाले V10 डॉज वाइपर SRT10 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 5,600rpm पर 500hp की जबरदस्त पावर और 712Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इतना ही नहीं, Dodge Tomahawk मात्र 2.5 सेकेंड में 0 से 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार भी पकड़ सकती है। साथ ही, इसमें चार पहिए हैं और उनमें से प्रत्येक का अपना सस्पेंशन है।

    Kawasaki Ninja ZX-14R Supersport

    टॉप स्पीड-401 किलोमीटर प्रति घंटा

    दुनिया की सबसे तेज मोटरसाइकिलों की लिस्ट में कावासाकी निंजा ZX-14R सुपरस्पोर्ट बाइक का नाम भी आता है। इसमें 1,441cc का इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है, जो 401 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। साथ ही दो पावर मोड, एक बैक-टॉर्क लिमिटिंग स्लिपर क्लच, और एक मोनोकोक एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है, जिसकी वजह से यह बाइक 2.7 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

    Kawasaki Ninja H2R

    टॉप स्पीड- 386 किलोमीटर प्रति घंटा

    दुनिया की तीसरी सबसे तेज बाइक और इस लिस्ट का आखिरी मॉडल कावासाकी निंजा H2R है। इस बाइक को 386 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है और यह दुनिया का एकमात्र लिमिटेड प्रोडक्शन सुपरचार्ज्ड हाइपरस्पोर्ट मॉडल भी है। निंजा H2R मोटरसाइकिल को किसी भी अन्य कावासाकी मोटरसाइकिल की तुलना में अधिक अपडेट्स प्राप्त हुए है।

    ये भी पढ़ें-

    कहीं आपकी गाड़ी भी तो नहीं है Air Pollution की जिम्मेदार, इन कारों से पर्यावरण को होता है सबसे ज्यादा नुकसान

    Car में क्यों होता है ड्रम के बजाय डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल, सुरक्षित और किफायती सफर के लिए कितना अहम