FAQ: अगर आपको भी है Annual Fastag Pass पर कन्फ्यूजन, केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने दिए सवालों के जवाब
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari की ओर से 18 जून 2025 को ही Annual Fastag Pass को लेकर घोषणा की गई है। जिसके बाद लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब केंद्रीय मंत्री की ओर से दिए गए हैं। इनमें से कुछ अहम सवालों के क्या जवाब दिए गए हैं। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जल्द ही Annual Fastag Pass को शुरू कर दिया जाएगा। Nitin Gadkari की ओर से 18 जून 2025 को की गई घोषणा के बाद भी लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। ऐसे ही कई सवालों के जवाब खुद केंद्रीय मंत्री की ओर से दिए गए हैं। किस तरह के सवालों के जवाब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिए हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
सवाल - कितने समय तक एनुअल पास वैलिड रहेगा?
जवाब - एनुअल पास एक साल या 200 ट्रिप जो भी पहले हो, तब तक के लिए वैलिड रहेगा। एनुअल पास एक्टिवेट करवाने के बाद अगर एक बार 200 ट्रिप पूरे हो जाएंगे या फिर एक साल पूरा हो जाएगा तो फास्टैग खुद ही सामान्य फास्टैग की तरह हो जाएगा और पास के फायदे उठाने के लिए फिर से रिचार्ज करवाना होगा।
सवाल - क्या एनुअल फास्टैग पास को दूसरे वाहन पर ट्रांसफर किया जा सकता है?
जवाब - नहीं, यह पास किसी दूसरे वाहन पर ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। जिस वाहन के साथ फास्टैग रजिस्टर्ड होगा, सिर्फ उसी पर ही यह पास काम करेगा। दूसरे वाहन के साथ इसे उपयोग करने पर यह निष्क्रिय हो जाएगा।
सवाल - अगर फास्टैग चेसिस नंबर पर जारी किया गया था तो क्या उस पर पास की सुविधा मिल पाएगी?
जवाब - नहीं, जिन वाहनों के चेसिस नंबर पर फास्टैग जारी किए गए हैं, उन पर एनुअल पास की सुविधा नहीं मिलेगी।
सवाल - क्या एनुअल पास से संबंधित नोटिफिकेशन एसएमएस के जरिए मिल पाएंगे?
जवाब - हां, एनुअल पास लेने के बाद फास्टैग के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए सभी नोटिफिकेशन मिलेंगे।
सवाल - अगर गाड़ी पर फास्टैग पहले से लगा हुआ है तो क्या एनुअल पास के लिए दूसरा फास्टैग लेना होगा?
जवाब - नहीं, एनुअल फास्टैग पास के लिए नया फास्टैग लेने की जरुरत नहीं होगी। मौजूदा फास्टैग पर ही एनुअल पास को एक्टिव किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए फास्टैग सही तरह से विंडशील्ड पर लगा होना चाहिए और वैध रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ लिंक होना चाहिए। साथ ही फास्टैग ब्लैकलिस्ट भी नहीं होना चाहिए।
सवाल - क्या एनुअल पास सभी के लिए अनिवार्य होगा?
जवाब - नहीं, एनुअल पास सभी फास्टैग उपयोगकर्ताओं के लिए अनिवार्य नहीं है। जो लोग फास्टैग के साथ एनुअल पास की सुविधा नहीं चाहते हैं उनको टोल प्लाजा पर उसी दर से फीस देनी होगी जो उस समय तय की जाएगी।
🛣️ FASTag Annual Pass Scheme - FAQS#FASTagBasedAnnualPass #FAQS #PragatiKaHighway #FASTagUpdate #FASTag pic.twitter.com/KnLJzFCaY7
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) June 19, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।