Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यह है Evoke Motorcycles की इलेक्ट्रिक पावर क्रूजर बाइक, 15 मिनट के चार्ज पर चलेगी 250 km

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 12 Apr 2019 09:13 AM (IST)

    Evoke Motorcycles ने नई इलेक्ट्रिक पावर क्रूजर बाइक पेश की है जिसका नाम Evoke 6061 है। यह नाम ट्विन प्लेट फ्रेम से लिया गया है

    यह है Evoke Motorcycles की इलेक्ट्रिक पावर क्रूजर बाइक, 15 मिनट के चार्ज पर चलेगी 250 km

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। चीन की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Evoke Motorcycles ने नई इलेक्ट्रिक पावर क्रूजर बाइक पेश की है, जिसका नाम Evoke 6061 है। यह नाम "ट्विन प्लेट फ्रेम" से लिया गया है जो ठोस T6-6061 एल्यूमीनियम बिलेट टुकड़ों से सटीक लेजर काटने की प्रक्रिया का उपयोग करता है। रियर स्विंगार्म का इस्तेमाल समान ट्विन प्लेट डिजाइन और स्पोर्ट डुअल कॉयल-ओवर रियर शॉक्स में किया जाता है। Evoke 6061 में एक चेन फाइनल ड्राइव के साथ एक 120 kW (160 bhp) मोटर दी जाएगी और यह 272Nm का टॉर्क देता है। हालांकि, कंपनी ने 6061 की टॉप स्पीड का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह कहती है कि नई मोटर और बैटरी पुरानी 130 kmph की तुलना में Evoke की अर्बन सीरीज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से ज्यादा टॉप स्पीड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें सबसे अलग यह है कि Evoke अपनी इस क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक में लेटेस्ट जनरेशन 2 बैटरी का इस्तेमाल करेगी जो कि 0-80 फीसद तक चार्ज होने में 15 मिनट का वक्त लेगी। यानी अगर इसे 15 मिनट तक चार्ज करेंगे तो यह करीब 250 km का सफर तय कर सकती है।

    Evoke 6061 में 6 बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा जो संयुक्त रूप से 15.4 kWh की ऊर्जा क्षमता देगा। लेकिन, फास्ट चार्जिंग और छह बैटरी पैक का मतलब एक अच्छी हीट मैनेजमेंट सिस्टम की भी आवश्यकता होगी।

    अब तक, बैटरियों की वास्तविक रेंज पर कोई शब्द नहीं है, लेकिन अधिकांश अनुमानों में सिंगल चार्ज पर यह 300 km का सफर तय कर सकती है। Evoke Motorcycles का इजादा जून 2019 तक सड़क पर 6061 उतारने का है, इसलिए यह बहुत दूर नहीं है जहां से हम देख सकते हैं कि बाइख आखिरकार कैसी परफॉर्मेंस देती है। हालांकि, भारत में 6061 को पेश किया जाएगा, इस पर अभी तक कोई शब्द नहीं आया है।

    यह भी पढ़ें:

    यह है Honda की पहली इलेक्ट्रिक मोटोक्रॉस बाइक का कॉन्सेप्ट, जानें खास बातें

    Revolt Motors की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर