Electric car: तैयार होने लगा दस लाख से कम कीमत वाला EV Car बाजार
अगले वर्ष की शुरुआत में महिंद्रा एंड महिंद्रा लाने जा रही केयूवी 100 का इलेक्टि्रक वर्जन-जापानी कार कंपनी निशान अगले सप्ताह भारत में लांच करने जा रही ...और पढ़ें

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। क्या टाटा मोटर्स की बिजली से चलने वाली छोटी कार टियागो ईवी इलेक्टि्रक व्हीकल बाजार (ईवी) की मारुति 800 साबित होगी! यह सवाल सोमवार के बाद भारतीय आटोमोबाइल बाजार में उठ रहा है। इस दिन टियागो ईवी की बुकिंग कराने के लिए लोगों ने कंपनी के वेबसाइट पर इतनी ज्यादा भीड़ लगा दी कि साइट को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा। दस हजार वाहनों की बुकिंग कुछ ही घटों में हो गई। घरेलू आटो कंपनियों की तैयारियां देखें तो अगले दो वर्षों के भीतर देश में कम से कम तीन और कंपनियों की दस लाख रुपये से कम कीमत वाली ईवी लांच करने की तैयारी है।
मारुति सुजुकी वर्ष 2025 में करेगी पहली ईवी लांच

माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी वर्ष 2025 में पहली ईवी लांच करेगी और उसकी कीमत दस लाख रुपये से कम होगी। हालांकि महिंद्रा एंड महिंद्रा के कुछ बड़े डीलरों ने बताया है उन्हें अगले वर्ष की शुरुआत से छोटी ईवी के लिए तैयार रहने को कहा गया है। माना जा रहा है कि कंपनी अपनी छोटी एसयूवी केयूवी100 का इलेक्टि्रक वर्जन लांच करेगी। इसकी शुरुआत कीमत आठ से नौ लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है। कुछ अन्य कंपनियां भी इस बाजार में प्रवेश करने की तैयारी में है।
Video: Maruti Suzuki Grand Vitara vs Hyundai Creta || Best Compact SUV?
निशान अगले सप्ताह भारत में अपनी पहली ईवी लांच करने जा रही है। जापानी कार कंपनी भारत समेत पूरी दुनिया में वर्ष 2030 तक 11 ईवी लांच करने की घोषणा कर चुकी है। कंपनी भारत में पहले एक कांपैक्ट एसयूवी ईवी लांच करेगी। इसके बाद वर्ष 2024 में छोटी ईवी लांच करने करेगी, जिसकी कीमत दस लाख रुपये से कम रहेगी।

चीन की कंपनी एमजी मोटर्स की भी इस श्रेणी में कार लाने की तैयारी है। मारुति सुजुकी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा, जब तक पूर देश में चार्जिंग का नेटवर्क स्थापित नहीं हो जाता तब तक किसी भी ईवी की सफलता को लेकर कुछ कहना मुश्किल है। अभी भी भारत में बिजली चालित वाहनों के लिए पर्याप्त ढांचागत सुविधाएं नहीं हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।